डिवाइडर बंद करने के खिलाफ कांग्रेस का धरना

जागरण संवाददाता,चंडीगढ़ चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सेक्टर 36 और 42 के बीच की सड़क का डिवाइडर ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 09:39 PM (IST)
डिवाइडर बंद करने के खिलाफ कांग्रेस का धरना
डिवाइडर बंद करने के खिलाफ कांग्रेस का धरना

जागरण संवाददाता,चंडीगढ़

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सेक्टर 36 और 42 के बीच की सड़क का डिवाइडर बंद करने को लेकर कांग्रेस ने सड़क पर धरना दिया। चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के अनुसार सेक्टर 36 और 42 के बीच वाली सड़क पर डिवाइडर को बंद करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सड़क पर धरना देकर यातायात रोका। छाबड़ा ने कहा कि इस सड़क को बंद करने से अटावा के दुकानदारों का बिजनेस चौपट हो जाएगा। इसके अलावा स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी घूम कर जाना पड़ेगा। धरना हटाने के लिए क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी और प्रशासन व निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। अधिकारियों के आश्वासन पर डिवाइडर बंद करने से रोक दिया गया और धरना समाप्त कर दिया गया। अब कांग्रेस नेता प्रशासक के सलाहकार से मिलकर डिवाइडर बंद करने को लेकर बातचीत करेंगे। धरने में युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरमेल केसरी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी