अगर आप फैंसी नंबर के शौकीन हैं तो पढ़ें यह खबर, पसंदीदा Number के लिए यहां लगा सकते हैं बोली

आप अपने वाहन के लिए कोई फैंसी नंबर चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है । रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी कई सीरीज के फैंसी नंबरों की ई-ऑक्शन करने जा रहा है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 11:53 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 09:32 AM (IST)
अगर आप फैंसी नंबर के शौकीन हैं तो पढ़ें यह खबर, पसंदीदा Number के लिए यहां लगा सकते हैं बोली
अगर आप फैंसी नंबर के शौकीन हैं तो पढ़ें यह खबर, पसंदीदा Number के लिए यहां लगा सकते हैं बोली

जेएनएन, चंडीगढ़। आप अपने वाहन के लिए कोई फैंसी नंबर चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है । रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) कई सीरीज के फैंसी नंबरों की ई-ऑक्शन करने जा रहा है। जिसमें ई-ऑक्शन कर आप अपने पसंदीदा नंबरों के लिए बोली लगा सकते हैं। जिसकी बोली सबसे अधिक होगी उसे वह नंबर अलाॅट हो जाएगा। सीएच-01 बीडब्ल्यू, सीएच-01 बीयू, सीएच-01 बीवी, सीएच-01 बीटी, सीएच-01 बीएस सीरीज के बचे नंबरों की रीऑक्शन प्रक्रिया शुरू होगी ।इच्छुक आवेदक 13 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन ऑक्शन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए करा सकते हैं ।इसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले 21 से 23 अप्रैल की सुबह दस से शाम पांच बजे तक होने वाली ई-ऑक्शन में पसंदीदा नंबर के लिए बोली लगा सकेंगे ।

ऑक्शन के लिए यहां होगा रजिस्ट्रेशन

फैंसी नंबर के इच्छुक वाहन मालिकों को अपने वाहन के लिए ऑक्शन में नंबर हासिल करने के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट, नेश्नल ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर विजिट कर ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदनकर्ता को एक यूनीक एक्नॉलेजमेंट नंबर यूएएन मिलेगा। ऑक्शन में वही हिस्सा ले सकता है, जिसने वाहन चंडीगढ़ के पते पर खरीदा हो। पंचकूला, मोहाली या किसी अन्य जगह के पते पर वाहन खरीदने वाला इसमें हिस्सा नहीं ले सकता। इसमें नंबरों की कैटेगरी के हिसाब से रिजर्व प्राइज तय किया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए नंबर का रिजर्व प्राइज भी जमा कराना होगा। इसमें केटेगरी वाइज नंबरों का रिजर्व प्राइज आरएलए ने निर्धारित कर रखा है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी