रॉड लेकर कार से निकली युवती और कर दिया हमला, जानें क्या है मामला Chandigarh News

इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में मंगलवार शाम एक युवती रांग साइड में अपनी कार बैक कर रही थी। इसी दौरान उसकी पीछे से अपनी साइड में आ रहे युवक की कार से टक्कर हो गई।

By Edited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 02:58 PM (IST)
रॉड लेकर कार से निकली युवती और कर दिया हमला, जानें क्या है मामला Chandigarh News
रॉड लेकर कार से निकली युवती और कर दिया हमला, जानें क्या है मामला Chandigarh News

जेएनएन, चंडीगढ़। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में मंगलवार शाम एक युवती रांग साइड में अपनी कार बैक कर रही थी। इसी दौरान उसकी पीछे से अपनी साइड में आ रहे युवक की कार से टक्कर हो गई। दोनों युवक-युवती बीच सड़क पर झगड़ने लगते है। इसी दौरान कार सवार युवती ने गाड़ी से लोहे की रॉड निकाली और युवक पर छह बार वार किए। पब्लिक से सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों को इंडस्ट्रियल एरिया थाने में गाड़ियों समेत ले गई।

प्राथमिक जांच के बाद आरोपित युवती के खिलाफ धारा-223, 236, 279, 308 और 506 के तहत एफआइआर की और उसे गिरफ्तार कर लिया। देर रात दोनों युवक-युवती का मेडिकल जीएमसीएच-32 में चल रहा था। युवती की पहचान 25 वर्षीय मोहाली फेज-10 निवासी शीतल शर्मा पुत्री रमेश के तौर पर हुई है। सेंट्रो कार सवार की पहचान सेक्टर-29बी निवासी 26 वर्षीय युवक नीतिश कुमार पुत्र नरेश के रूप में हुई है। दरअसल, युवती ट्रिब्यून चौक से होकर एलांटे की तरफ जा रही थी। वह लेफ्ट मुड़ने वाली सड़क से आगे निकल गई। जिसके बाद वह तेजी से कार बैक करने लगी। इसी दौरान पीछे से कार सवार नीतिश कुमार की गाड़ी के बीच टक्कर हो गई।

सोशल मीडिया पर वीड‍ियो वायरल

हादसे के बाद युवती द्वारा लोहे की रॉड से युवक पर हमला करते समय एक प्रत्यक्षदर्शी युवक ने वीडियो बना लिया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवक नीतिश कुमार हमले में बचाव करते दिख रहा है। नीतिश की बाजू, सिर और अन्य जगहों पर गंभीर चोट लगी है। सिर पर कई टांके लगे हैं। पुलिस ने नीतिश को तुरंत जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया। इस दौरान दोनों के परिजन भी इंडस्ट्रियल एरिया थाने में पहुंच गए थे।

वारदात के बाद लगी भीड़ व जाम

हमले के दौरान सड़क पर काफी भीड़ लग गई। इस दौरान पब्लिक सड़क के किनारे अपनी गाड़ियां खड़ी करने लगी। शाम के समय जीरकपुर की तरफ जाने वाली सड़क काफी व्यस्त रहती है। जिसके कारण करीब 55 मिनट तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। पुलिस द्वारा सभी को बोलने के बाद रास्ता पूरी तरह से खुल गया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी