रैप में एक दूसरे को बुरा कहना गलत नहीं

बुधवार को बादशाह अपने निर्माण में बन रही पंजाबी फिल्म दो दुनी पंज के लिए एलांत मॉल में पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 02:47 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 02:47 AM (IST)
रैप में एक दूसरे को बुरा कहना गलत नहीं
रैप में एक दूसरे को बुरा कहना गलत नहीं

जासं, चंडीगढ़ : रैप का नेचर ही एक दूसरे को चैलेंज करना है। ऐसे में अगर कोई रैपर मुझे अपने गीतों में भला-बुरा भी कहता है तो ये बुरा नहीं। हां, ये एक सकारात्मक रूप से होनी चाहिए। इसका मतलब ये नहीं होता कि हम किसी के दुश्मन बन जाएं। ऐसे में रैप में एक दूसरे पर कटाक्ष करना अच्छा है, अगर ये अच्छी नीयत से किया जाए तो। रैपर बादशाह ने कुछ इन्हीं शब्दों में रैप कल्चर में एक-दूसरे पर कटाक्ष करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

बुधवार को बादशाह अपने निर्माण में बन रही पंजाबी फिल्म दो दुनी पंज के लिए एलांत मॉल में पहुंचे। बादशाह ने कहा कि अरदास के बाद उन्होंने कई स्क्रिप्ट पढ़ी। उकना मन संदेश देने से जुड़ी कोई फिल्म बनाने का रहा। इसमें समाज को संदेश देने के साथ उसमें मनोरंजन भी हो। बादशाह ने कहा कि हालांकि वो इन दिनों काफी व्यस्त रहते हैं, मगर फिर भी पंजाब से जुड़े अपने स्पेशल कनेक्शन को नहीं तोड़ सकते थे। ऐसे में उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया। कोई लव स्टोरी नहीं बना सकता

बादशाह ने कहा कि उन्हें फिल्म बनाने की प्रक्रिया पसंद है। मगर इसमें अगर कोई संदेश हो, कुछ ऐसा जिसमें समाज को कुछ सीखने को मिले, को इसमें मेरी दिलचस्पी बढ़ जाती है। मैं कोई लव स्टोरी पर काम नहीं कर सकता। इसलिए लंबे समय बाद निर्माता के रूप में लंबे समय बाद दोबारा फिल्म बना रहा हूं। अभी बूढ़ा नहीं हुआ, ऐसे में खुद पर बायोपिक नहीं बना सकता

हर रैपर का अपना स्ट्रगल होता है, ऐसे में क्या आप भी अपना स्ट्रगल फिल्म के जरिए दिखाना चाहोगे? पर बादशाह ने कहा कि दरअसल अभी तो मैं जवान हूं। साथ ही मैंने शायद ऐसा कुछ किया भी नहीं कि मुझ पर कोई बायोपिक बनाए। फिलहाल में अपनी गायकी में ही व्यस्त हूं। हां, जल्द एक ¨हदी फिल्म में कॉमेडी करता भी नजर आउंगा, मगर उस पर अभी कुछ नहीं कह सकता। बोहेमिया पाजी से सीखो रैप बनाना

आपके रैप पर कई लोग सवाल उठाते हैं कि ये हिप हॉप से नहीं मगर एंटरेटनमेंट से जुड़ा है? पर बादशाह ने कहा कि हां फिल्म में मेरे रैप एंटरटेनमेंट बेस्ड ही होते हैं। मगर जो इंडीपेंडेंट बनाता हूं, वो हिप हॉप ही होते हैं। मगर उसमें कमर्शियल वैल्यू को ज्यादा रखता हूं। आजकल रैप के लिए कई अच्छे आर्टिस्ट हैं, जो पूरी तरह से हिप हॉप को ही अपना जोनर रखते हैं, मेरी राय उनके लिए ये है कि वो इसमें थोड़ी कमर्शियल वैल्यू लाएं। जैसे कि बोहेमिया पाजी, उनका रैप पूरी तरह से हिप हॉप है, वो कभी कमर्शियल नहीं बने, मगर फिर भी उनके रैप पूरी दुनिया सुनती है। ऐसे ही तमाम युवा रैपर को मैं कमर्शियल वैल्यू बढ़ाने को कहूंगा। पेक मेंपढ़ाई से कुछ ज्यादा सीखा

बादशाह ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि पेक (पंजाब इंजीनिय¨रग कॉलेज) में पढ़ाई के दौरान मैंने काफी कुछ सीखा। मेरे कई अच्छे दोस्त वहीं से हैं। हालांकि इंजीनिय¨रग से मैंने कुछ नहीं सीखा। मुझे लगता है कि उसी समय मुझे रैप बनाना चाहिए था। मगर जब इंडस्ट्री में आया तो पता चला कि मेरा इंजीनिय¨रग बैकग्राउंड कितना महत्व रखता है, ये अपने में ही मुझे एक अलग इमेज देता है। कर लेता हूं महंगी शॉ¨पग

बादशाह ने कहा मुझे शॉ¨पग का शौक है। कई बार तो ये पागलपन लगता है। मगर नशे से अच्छा ये पागलपन ठीक है। एक बार में मर्सीडीज के शोरूम में गाड़ी खरीदने गया, तो वहां मुझे टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी देने से मना कर दिया गया क्योंकि मैं एक छोटी कार में वहां गया था। इसके बाद मैंने दो मर्सीडीज गाड़ियां खरीदी, हालांकि उन्हें कभी चला नहीं पाया। वो गीत, जिसके वीडियो ने मुझे रुलाया

बादशाह ने हाल ही में हार्टलेस गीत गाया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इस वीडियो को गुरदास मान के बेटे गुरकीरत मान ने डायरेक्ट किया। ये आइडिया भी उसका था, जिसमें लड़की को कैंसर है और वो कुछ दिनों में गुजरने वाली है। बादशाह ने कहा कि मैंने गाना लिख दिया था। मगर जब वीडियो का कॉन्सेप्ट सुना तो रोने लगा। ये गीत मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगा।

chat bot
आपका साथी