'बुलट तां रखेया पटाके पौण नूं' पर डांस करने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई

-शिक्षा सचिव ने स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को एक हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट देने कहा -शि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 10:26 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 10:26 PM (IST)
'बुलट तां रखेया पटाके पौण नूं' पर डांस करने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई
'बुलट तां रखेया पटाके पौण नूं' पर डांस करने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई

-शिक्षा सचिव ने स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को एक हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट देने कहा

-शिक्षा बोर्ड के ऑडिटोरियम में शिक्षा सुधार वर्कशाप के दौरान किया था डांस

---

जय सिंह छिब्बर, चण्डीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के ऑडिटोरियम में 'बुलट तां रखेया पटाके पौण नूं' पंजाबी गीत पर भंगड़ा डालने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया को इस मामले की सचिव स्तर के अधिकारी से जांच करवाने और एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के ऑडिटोरियम में शिक्षा सुधार वर्कशाप में इस गीत पर स्टेज पर भंगड़ा डालने का की वीडियो वायरल हुई थी। वीडियो के बाद इस पर कई टिप्पणियां की गई कि शिक्षा सुधार करने वाले स्कूलों में अध्यापकों कर रिटायरमेंट व विदाई पार्टी पर रोक लगाई गई है, लेकिन यहां ऑडिटोरियम में कर्मचारी खूब भंगड़ा डाल रहे हैं। इन टिप्पणियों में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार पर भी निशाना साधा गया था। सेक्टर 46 सरकारी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर पंडतराओ धरेनवर ने शिकायत की थी। सहायक प्रोफेसर ने पंजाबी सभ्याचार का चेहरा बिगाड़ने वाले ऐसे गीतों को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की है। शिक्षा सचिव ने सहायक प्रोफेसर पंडतराओ धरेनवर की शिकायत के आधार पर स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा है कि इस वीडियो के वायरल होने साथ शिक्षा विभाग की बदनामी हुई है, जबकि इस वर्कशॉप से शिक्षा विभाग का कोई संबंध नहीं है।

chat bot
आपका साथी