पंजाब पुलिस ने 62 किलो हेरोइन समेत नष्ट किए हजारों किलो नशीले पदार्थ

नशीले पदार्थों के खिलाफ नई मुहिम शुरू करते हुए पंजाब पुलिस ने विभिन्न जिलों में 62 किलो हेरोइन सहित कई क्विंटल नशीले पदार्थों को नष्ट किया।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 02:17 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 02:17 PM (IST)
पंजाब पुलिस ने 62 किलो हेरोइन समेत नष्ट किए हजारों किलो नशीले पदार्थ
पंजाब पुलिस ने 62 किलो हेरोइन समेत नष्ट किए हजारों किलो नशीले पदार्थ

जेएनएन, चंडीगढ़। नशे और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर नशीले पदार्थों के खिलाफ नई मुहिम शुरू करते हुए पंजाब पुलिस ने विभिन्न जिलों में 62 किलो हेरोइन सहित कई क्विंटल नशीले पदार्थों को नष्ट किया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में नशा तस्करों की कमर तो तोड़ दी गई है, लेकिन सीमा पार से राज्य में नशा भेजे जाने के कारण उनके खिलाफ यह जंग अब भी जारी है। यह तब तक जारी रहेगी जब तक पंजाब सरकार राज्य से नशे का समूल नाश न कर दे।

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि राज्य में नशे को समाप्त करने के पुलिस के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगे हैं। नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसे जाने के कारण मार्च के बाद राज्य में 1.3 लाख नशा पीड़ितों ने नशा निवारण कार्यक्रम ज्वाइन किया है।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के सर्वेक्षण के अनुसार 2019 में राज्य में 12 लाख लोग नशे का सेवन करते थे। इनमें से सिर्फ 5.41 लाख नशा निवारण केंद्र में उपचार ले रहे थे। राज्य में जहां साल 2016 में 207 किलो हेरोइन जब्त की गई थी, वहीं सरकार की सख्ती से 2018 में 410 किलो, 2019 में 464 किलो और 2020 में अब तक 504 किलो हेरोइन बरामद की जा चुकी है।

तीन साल में 180 बड़े नशा तस्कर गिरफ्तार

डीजीपी ने कहा कि मार्च 2017 में कैप्टन अमरिंदर सरकार के सत्ता संभालने के बाद से अब तक 180 बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और 118 करोड़ रुपये की जायदाद जब्त की गई है। 2017 में नशा तस्करों की 18 करोड़ की जायदाद जब्त की गई थी, जबकि 2020 में 58 करोड़ की जब्त की गई है। इसके अलावा वित्त मंत्रालय के पास 2017 से 2020 के बीच भेजे गए 151 करोड़ की जायदाद जब्त करने के प्रस्ताव विचाराधीन हैं।

नष्ट किए गए नशीले पदार्थ

62.140 किलो हेरोइन 326.52 क्विंटल चूरा पोस्त 12.536 किलो चरस 490 ग्राम सुल्फा 755.905 किलो स्मैक 1.970 किलो ब्राउन शुगर 148.280 किलो नशीला पाउडर -137.106 किलो गांजा 14,36,410 नशीली गोलियां 9941 नशीले टीके 1101 नशीली दवा की बोतलें

 यह भी पढ़ें: हर दस साल पर निजी स्कूलों को कराना ही होगा मान्यता नवीनीकरण, हाई कोर्ट ने दिए यथास्थिति के आदेश

यह भी पढ़ें: परी मां को पुकारती रही, रातभर रोती रही सोफिया, नशा तस्करी के खेल की सजा भुगत रही तीसरी पीढ़ी

यह भी पढ़ें: हथियार रखने व चलाने के नियमों में बड़ा बदलाव, शादी में फायरिंग की तो दो साल कैद, एक लाख जुर्माना

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बड़ा गोलमाल, सेंट्रल जीएसटी ने हिसार व फतेहाबाद में पकड़ा 1500 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा

chat bot
आपका साथी