पंजाब मानवाधिकार आयोग वाट्सएप पर सुनेगा शिकायतें

पंजाब मानवाधिकार आयोग में लोग अब घर बैठे शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। लोग वाट्सएप भी अपनी‍ शिकायत दे सकते हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 20 Jan 2018 10:49 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jan 2018 11:57 AM (IST)
पंजाब मानवाधिकार आयोग वाट्सएप पर सुनेगा शिकायतें
पंजाब मानवाधिकार आयोग वाट्सएप पर सुनेगा शिकायतें

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब मानवाधिकार आयोग अब लोगों की शिकायते वाट्सएप भी स्‍वीकार करेगा। ऐसा करने वाला वह देश का पहला आयोग बन गया है। लोगों को अब अपनी शिकायत दर्ज कराने आयोग के कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।आयोग ने शिकायतों को लेकर 9855475547 नंबर भी जारी किया है।

आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी, सदस्य जस्टिस आशुतोष मोहंता व अविनाश कौर ने बताया कि अब लोग अपने मानवाधिकारों के हनन संबंधी शिकायतें सीधे उक्त नंबर पर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को शिकाय़तें करने के लिए पंजाब के विभिन्न हिस्सों से चंडीगढ़ आना पड़ता था, लेकिन वे अब आॅनलाइन शिकायतें भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल ने ट्वीट कर हरियाणा में दुष्कर्म की घटनाओं पर पीएम से किया सवाल

अब लोगों की सुविधा के लिए वाट्सएप पर भी शिकायतें करने की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। 1997 से गठित आयोग के पास अभी तक दो लाख 57 हजार शिकायतें आ चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर का निपटारा किया जा चुका है, करीब चार हजार शिकायतें ही पेंडिंग रह गई हैं।

यह भी पढ़ें: बहादुर करणबीर बोला- राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार की खुशी, पर सात को न बचा पाने का दुख

chat bot
आपका साथी