Punjab Budget: ये था मनप्रीत का पिछला बजट, इस बार लोगों को मंत्री से खास उम्मीदें

वित्त मंत्री मनप्रीत बादल वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने को तैयार हैं। आइए जाने हैं इससे पूर्व पिछले बजट ( 2019-20) में उन्होंने क्या एलान किए थे।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 09:50 AM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 09:50 AM (IST)
Punjab Budget: ये था मनप्रीत का पिछला बजट, इस बार लोगों को मंत्री से खास उम्मीदें
Punjab Budget: ये था मनप्रीत का पिछला बजट, इस बार लोगों को मंत्री से खास उम्मीदें

जेएनएन, चंडीगढ़। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल एक बार फिर वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने को तैयार हैं। इस बार लोगों को उम्मीद है कि मंत्री उन्हें कोई बड़ी राहत देंगे। उद्योग जगत को भी इस बजट से खासी उम्मीदें हैैं। आइए इससे पहले नजर डालते हैं वित्त मंत्री द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट पर। गत वर्ष मंत्री ने 11687 करोड़ का घाटे वाला बजट पेश किया था। मनप्रीत ने कुल 158493 करोड़ का बजट पेश किया। पिछले बजट में खुदकुशी करने वाले किसानों के कर्जमाफी के लिए भी खास व्‍यवस्‍था की गई थी। बजट में कोई टैक्‍स नहीं लगाया गया था।

वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने गत बजट में कर्ज का भुगतान 28.93 फीसदी से कम होकर 22.51 फीसद रहने का अनुमान जताया था। उन्‍होंने बताया कि सरकार के खर्च में 9.5 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। 31 मार्च 2020 तक पंजाब का कर्ज 2122276 करोड़ होने का अनुमान है। पिछले बजट में किसान कर्ज माफी के लिए 3000 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया था। वित्‍तमंत्री ने कहा कि भूमिहीन श्रमिक और जिन किसानों ने आत्महत्या की है उन्हें कर्ज माफी के लिए 3000 करोड़ का प्रावधान किया था।

बजट में ये भी थे प्रावधान

167 शहरों में नाली, पार्क, स्ट्रीट लाइट के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान।  जलियांवाला बाग के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान।  होशियारपुर, बठिंडा और पटियाला में पंजाबी खाने का फ़ूड स्ट्रीट। लुधियाना के बूढ़ा नाले के लिए 4.38 करोड़ रुपये का प्रावधान। बरनाला और मानसा में बनाए जाएंगे वृद्ध आश्रम। 31.14 करोड़ रुपये का प्रावधान। लुधियाना में मूक बधिर बच्चों के लिए स्कूल खुलेगा। स्मार्ट विलेज के लिए 2600 करोड़ रुपये का प्रावधान। मनरेगा में 92 फीसदी बजट बढ़ाया। 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। किसी गांव के स्मार्ट विलेज बनने पर पांच करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी