25 को प्रोडक्शन वारंट मिलने पर गैंगस्टर मंजीत को चंडीगढ़ लाएगी पुलिस

25 नवंबर को प्रोडक्शन वारंट हासिल कर यूटी पुलिस चंडीगढ़ लाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:28 PM (IST)
25 को प्रोडक्शन वारंट मिलने पर गैंगस्टर मंजीत को चंडीगढ़ लाएगी पुलिस
25 को प्रोडक्शन वारंट मिलने पर गैंगस्टर मंजीत को चंडीगढ़ लाएगी पुलिस

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-संपत नेहरा-राजू बिसौदी गैंग के शूटर मंजीत को 25 नवंबर को प्रोडक्शन वारंट हासिल कर यूटी पुलिस चंडीगढ़ लाएगी। दिल्ली पुलिस ने मंजीत को रिमांड पर लिया था जिसमें उसने चंडीगढ़ के सोनू शाह की हत्या की बात कबूली थी। जिसके बाद यूटी पुलिस द्वारा अर्जी दायर कर प्रोडक्शन वारंट मांगा गया था। आरोपित को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करने के बाद क्राइम ब्रांच टीम सोनू मर्डर केस में दो अन्य शूटरों की पहचान कर गिरफ्तारी करेगी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस गैंगस्टर ने गुरुग्राम के अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में दर्जनभर वारदात हत्या, लूट, फिरौती, सुपारी लेकर हत्या करने, हत्या का प्रयास की कर रखी हैं। दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी के बाद यूटी पुलिस ने उसके नाम की वेरिफिकेशन करने के बाद प्रोडक्शन वारंट की अर्जी लगाई थी। दो शूटरों को नहीं जानता लॉरेंस

भरतपुर सेंट्रल जेल के अंदर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर राजू बिसौदी ने विदेश में बैठकर सोनू शाह की हत्या करने को गैंगस्टर शुभम प्रजापित, उसके साथी शूटर राजन के साथ अपने भी दो शूटर भेजे थे। चारों शॉर्प शूटरों ने ऑफिस में बैठे सोनू पर गोलियां बरसाई थी। जिसके बाद राजू बिसौदी ने लॉरेंस की फेसबुक आइडी से पोस्ट कर अपने दोनों शूटरों को विदेश में बुला लिया था। क्राइम ब्रांच के रिमांड में लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा किया कि हत्या करने वाले शूटरों की पहचान जिम्मेदारी लेने वाले राजू बिसौदी को ही है। उसे सिर्फ बिसौदी और शुभम की पहचान है।

chat bot
आपका साथी