कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही पड़ सकती है भारी

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों के सुविधा के लिए प्रशासन ने ऑड ईवन सिस्टम के तहत सुबह सात से 11 बजे तक दुकाने खोलने का फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 May 2020 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 06:12 AM (IST)
कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही पड़ सकती है भारी
कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही पड़ सकती है भारी

संवाद सहयोग, कुराली : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों के सुविधा के लिए प्रशासन ने ऑड ईवन सिस्टम के तहत सुबह सात से 11 बजे तक दुकाने खोलने का फैसला लिया है। लेकिन लोग इस फैसले को गलत साबित करने पर आमादा है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद शनिवार सुबह चार घंटों के लिए खोली गई दुकानों के दौरान बाजार में आम दिनों की तरह लोगों की भीड़ जुट गई। ईवन तिथि में बी ग्रुप की खुली दुकाने

गौरतलब है कि जिला मोहाली को सरकार द्वारा ऑरेंज जोन में रखा गया है। शुक्रवार को जहां ए ग्रुप में शामिल ऑड तिथि (1,3,5..) को हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिग्स, बिल्डिग मेटेरियल, ऑटो मोबाइल रिपेयर, स्पेयर पार्ट, वर्कशॉप, बर्तन की दुकाने, ज्वेलरी और खेतीबाड़ी के सामान से संबंधित दुकाने खोली गई थी, वहीं शनिवार को ईवन तिथि के लिए ग्रुप बी में शामिल की गई मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, टेलर, ड्राई क्लीन, स्टेशनरी, फोटो स्टूडियो, कंप्यूटर, मनी ट्रांसफर, फुटवियर, स्पो‌र्ट्स, कन्फेक्शनरी, कॉस्मेटिक्स, आटा चक्की और हलवाई की दुकान खोली गई। दुकानों पर कम बाजार में ज्यादा दिखे लोग

शनिवार को सुबह दुकाने खुलने के दौरान जहां दुकानों में लोगों की भीड़ नाममात्र देखने को मिली वहीं सब्जी मंडी, दशहरा ग्राउंड के सामने बेवजह निकले लोगों की भीड़ इस कदर उमड़ी कि सब्जी मंडी चौक एरिया में कुछ समय के लिए वाहनों का जाम लग गया। ईवन तिथि की कुछ दुकानों को ऑड में किया जाए शामिल

स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि ऑड तिथि को खुलने वाली ए ग्रुप में शामिल की गई ज्यादातर दुकाने रोजमर्रा आइट्म्स की नहीं है जबकि बी ग्रुप में ईवन तिथि को खुलने वाली ज्यादातर दुकाने लोगों की रोजाना उपयोग की वस्तुओं की हैं। अगर ग्रुप बी की कुछ दुकानों को ए ग्रुप और वहां की कुछ दुकानों को बी ग्रुप में शामिल कर दिया जाए तो बाजार में लोगों की भीड़ कम हो सकती है। लिस्ट में की जा रही तब्दीली

इस संबंधी नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी वरिदर जैन बताया कि ऑड ईवन सिस्टम के तहत दुकाने खोलने को लेकर वीरवार शाम जारी की गई लिस्ट में फेरबदल किया जा रहा है। सोमवार से नई जारी लिस्ट के अनुसार दुकानों को खुलवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी