शहर में करीब 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे दोबारा बोर्ड एग्जाम

लॉकडाउन के बाद 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद कर दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 06:06 AM (IST)
शहर में करीब 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे दोबारा बोर्ड एग्जाम
शहर में करीब 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे दोबारा बोर्ड एग्जाम

वैभव शर्मा, चंडीगढ़ : लॉकडाउन के बाद 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद कर दिया गया था। जिसके बाद सोमवार को सेंटर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने दोनों क्लास की री शेड्यूलिग कर नई तारीखों का एलान किया है। देशभर में जहां लाखों स्टूडेंट्स परीक्षा नहीं दे पाए थे, वहीं शहर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के मिलाकर करीब 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं, जो दोबारा परीक्षा देंगे। सीबीएसई के फैसले के बाद से पहला बोर्ड एग्जाम एक जुलाई को कंडक्ट होगा, जो होमसाइंस का है। शहर में दसवीं बोर्ड परीक्षा के लगभग हर एग्जाम लॉकडाउन से पहले ही हो गए थे और 12वीं के कई एग्जाम रह गए थे। बोर्ड परीक्षा एक जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगी। 12वीं क्लास में आ‌र्ट्स स्ट्रीम में ज्यादातर एग्जाम शेष रहे हैं। शहर में होमसाइंस के करीब 250 स्टूडेंट्स है, जो दोबारा एग्जाम देंगे। इसके अलावा एग्जाम सुबह दस बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होंगे। स्कूलों को किया जाएगा सेनिटाइज

शिक्षा विभाग द्वारा स्टूडेंट्स और स्टाफ की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जाएगा। सूत्रों के अनुसार परीक्षा आयोजित होने के एक दिन पहले जिन स्कूलों को परीक्षा सेंटर के रूप में चयनित किया जाएगा, उन्हें सेनिटाइज किया जाएगा। उसके बाद ही परीक्षा आयोजित होगी। रोल नंबर को लेकर बनी असमंजस की स्थिति

डेट शीट जारी होने के बाद रोल नंबर को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सवाल यह खड़ा हो रहा है की स्टूडेंट्स के रोल नंबर दोबारा इशू होंगे या नहीं। उसके अलावा स्टूडेंट्स को पुराने रोल नंबर से ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। इस बात का फैसला सीबीएसई ने लेना है और जल्द ही शिक्षा विभाग द्वारा इस बात का ऐलान किया जाएगा। आ‌र्ट्स स्ट्रीम स्टूडेंट्स के लिए चुनौती

जब लॉकडाउन घोषित हुआ, उस समय 12वीं साइंस स्ट्रीम के आधे एग्जाम हो चुके थे। उसके अलावा अकाउंट्स में बिजनेस स्टडीज का पेपर होना बाकी था। अगर बात आ‌र्ट्स स्ट्रीम की हो तो इस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम की तैयारी करना अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगी। इस स्ट्रीम के ज्यादातर एग्जाम अभी बाकी है। यह रहेगा 12वीं क्लास का एग्जाम शेड्यूल

1 जुलाई को होम, दो जुलाई को हिदी इलेक्टिव और हिदी कोर, सात जुलाई को इंफोरमेंटिक पराक (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंफोरमेटिक पराक (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी, नौ जुलाई को बिजनेस स्टडीज, दस जुलाई को बायोटेक्नोलॉजी, 11 जुलाई को जियोग्राफी (भूगोल), 13 जुलाई को सोशियोलॉजी।

chat bot
आपका साथी