आटो चालक की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार, दो अभी फरार

24 जनवरी की रात बलौंगी में पड़ते सन टावर के नजदीक अज्ञात व्यक्तियों ने तीन युवकों पर चाकू से हमला किया था। इस हमले में 36 वर्षीय एक युवक लाल रत्न की मौत हो गई थी और दो युवक अनिल और सोनू घायल हो गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 08:20 PM (IST)
आटो चालक की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार, दो अभी फरार
आटो चालक की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार, दो अभी फरार

जागरण संवाददाता, मोहाली : 24 जनवरी की रात बलौंगी में पड़ते सन टावर के नजदीक अज्ञात व्यक्तियों ने तीन युवकों पर चाकू से हमला किया था। इस हमले में 36 वर्षीय एक युवक लाल रत्न की मौत हो गई थी और दो युवक अनिल और सोनू घायल हो गए थे। बलौंगी थाना पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान अनिल कुमार निवासी गली नंबर-2 आजाद नगर बलौंगी के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ आइपीसी की धारा 302, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपित अनिल कुमार पुलिस रिमांड पर है जिससे दो अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है। फिलहाल दोनों आरोपित फरार है जिनकी तालाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

मृतक लाल रत्न के भाई संजय ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उसका भाई लाल रतन ऑटो चलाता था और 24 जनवरी की रात साढ़े 9 बजे अपने ऑटो पर मुख्य सड़क के किनारे अपने दोस्त सोनू व अनिल के साथ खड़ा था। इस दौरान लाल रत्न ऑटो के बाहर सड़क किनारे खड़ा होकर बात कर रहा था जबकि उसके दोनों दोस्त ऑटो में बैठे थे। संजय ने बताया था कि इस दौरान वहां दो मोटरसाइकिल पर आए चार पांच अज्ञात व्यक्तियों ने उसके भाई लाल रत्न पर हमला कर दिया था। जब ऑटो में बैठे उसके दोस्त उसको बचाने के लिए बाहर निकले तो हमलावरों द्वारा उन पर हमला कर दिया गया था। संजय ने बताया कि हमलावरों ने उसके भाई लाल रतन के पेट व छाती पर तेजधार हथियार के साथ हमला किया था। घायल लाल रत्न के दोस्त उसको फेज- 6 सिविल अस्पताल ले गए थे जहां उसकी गंभीर हालत के चलते उसे जीएमसीएच - 32 अस्पताल रेफर किया था जहां उसकी मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी