अफसरों ने खुद की जान बचाने को एक्साइज इंस्पेक्टर अमरदीप को वापस भेजा पंजाब

एनवी डिस्टिलरी प्लांट से शराब तस्करी के मामले में नया मोड़ आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 10:46 PM (IST)
अफसरों ने खुद की जान बचाने को एक्साइज इंस्पेक्टर अमरदीप को वापस भेजा पंजाब
अफसरों ने खुद की जान बचाने को एक्साइज इंस्पेक्टर अमरदीप को वापस भेजा पंजाब

विशाल पाठक, चंडीगढ़ : इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक के एनवी डिस्टिलरी प्लांट से शराब तस्करी के मामले में नया मोड़ आया है। क्राइम ब्रांच की टीम का दावा है कि एनवी डिस्टिलरी प्लांट से दूध के टैंकर में जो 440 पेटियां शराब की गुजरात में तस्करी के लिए जाते पकड़ी गई थी। इसमें यूटी एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के कई ईटीओ और विभाग के ऊपर लेवल के अधिकारी शामिल हैं। क्राइम ब्रांच की जांच जैसे ही एक्साइज डिपार्टमेंट के ईटीओ और सीनियर अफसरों पर घूमी। अफसरों ने अपनी जान बचाने के लिए इस शराब तस्करी का सारा ठीकरा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के एक्साइज इंस्पेक्टर अमरदीप सिंह पर फोड़ दिया। क्राइम ब्रांच ने अभी एक्साइज डिपार्टमेंट को सिर्फ नोटिस कर एरिया ईटीओ, एक्साइज इंस्पेक्टर और एईटीसी से जवाब ही मांगा था कि डिपार्टमेंट के सीनियर अफसरों ने अपनी जान बचाने के लिए एक्साइज इंस्पेक्टर को वापस पंजाब भेज दिया। एक्साइज इंस्पेक्टर की नहीं गलती, विभाग के सीनियर अफसर हो सकते हैं शामिल

मामले में क्राइम ब्रांच की अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि एरिया एक्साइज इंस्पेक्टर अमरदीप सिंह की कोई गलती नहीं है। क्योंकि इंस्पेक्टर अमरदीप सिंह उस दिन भी एनवी डिस्टिलरी बोटलिग प्लांट से गोदाम को ताला लगवाकर और रीसिविग लेकर आए थे। इसके बावजूद रात में गोदाम से दूसरे दरवाजे से घुसकर 440 पेटियां शराब की निकालकर दूध के टैंकर में गुजरात भेजी जा रही थी। जब चंडीगढ़ पुलिस और क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना मिली। दूध के टैंकर को पकड़ लिया गया। पहले भी तस्करी मामले में लाइसेंस हो चुका है सस्पेंड

बीते करीब एक साल पहले भी एनवी डिस्टिलरी से हरियाणा में शराब तस्करी होते पकड़ी गई थी। इस दौरान भी एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने इस प्लांट पर मामूली सा जुर्माना लगाकर और एक हफ्ते के लिए लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था।

chat bot
आपका साथी