सियासत से 'गायब' नवजोत सिद्धू नए मंच पर आएंगे नजर, अब चलाएंगे अपना यूट्यूब चैनल

काफी अरसे से राजनीति से गायब पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजाेत सिंह सिद्धू अब अपना यूट्यूब चैनल चलाएंगे। वह इसके माध्‍यम से लोगों से रूबरू होंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 11:19 AM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 11:31 AM (IST)
सियासत से 'गायब' नवजोत सिद्धू नए मंच पर आएंगे नजर, अब चलाएंगे अपना यूट्यूब चैनल
सियासत से 'गायब' नवजोत सिद्धू नए मंच पर आएंगे नजर, अब चलाएंगे अपना यूट्यूब चैनल

चंडीगढ़, [इंदरप्रीत सिंह]। सियासत से अरसे से 'गायब' पंजाब के फायर ब्रांड नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह जल्‍द ही नए मंच पर नजर आएंगे। सिद्धू जल्‍द ही साेशल मीडिया पर नए अंदाज में नजर आएंगे। 9 महीनों से सत्ता के गलियारों से दूर नवजोत सिद्धू अब अपना यूट्यूब चैनल शुरू करेंगे। इसका नाम होगा 'जीतेगा पंजाब' और इसके जरिए वह लोगों से रूबरू होंगे।

मीडिया से भी दूरी बनाए हुए नवजोत सिं‍ह सिद्धू ने आज एक बयान जारी इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह लोगों से नए मंच के माध्‍यम से रूबरू होंगे और अपने विचार रखेंगे। सिद्धू ने बताया कि वह यूट्यूब चैनल 'जीतेगा पंजाब' के जरिए विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे और पंजाब के लोगों की नब्ज को समझने की कोशिश करेंगे।

नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह समान विचार वाले लोगों को अपने इस चैनल पर आमंत्रित करेंगे और उनके साथ इंटरव्यू और बहस के जरिए मुद्दों के निवारण व विश्‍लेषण की कोशिश करेंगे। अपने बयान में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 9 महीनों में उन्होंने जो चिंतन और मनन किया है उससे एक बात यह सामने आई है कि पंजाब के मुद्दों पर ना केवल अपनी बात रखनी होगी बल्कि इसका सही करने के लिए एक रोडमैप भी तैयार करना होगा।

बता दें कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री पद से इस्‍तीफा देेने के बाद नवजोत‍ सिंह सिद्धू दो-तीन अवसरों को छोउ़कर सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं। उन्‍होंने मीडिया से भी दूरी बना रखी है।

सिद्धू यू- ट्यूब चैनल शुरू करने के बाद नौ महीने बाद पहली बार लोगों के सामने होंगे। इससे पहले हालांकि वह श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर सामने आए थे, लेकिन वह पाकिस्‍तान में आयोजित समारोह में शामिल हुए थे। वहां पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री के समारोह को उन्‍होंने संबोधित किया था। इसके बाद भारत आने पर वह खामोश ही रहे। इसके बाद वह फिर 'अज्ञातवास' पर चले गए थे।

नवजोत सिद्दू अमृतसर ईस्ट हलके से विधायक हैं और वह कुछ अवसरों पर अपने इलाके के लोगों से रूबरू हुए थे, लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखी। इसी बीच उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी लेकिन उसके बारे में उन्होंने बयान जारी कर बताया था कि वह उन्हें पंजाब की स्थिति से अवगत करवा कर आए हैं। सिद्धू के आम आदमी पार्टी के साथ जाने की भी चर्चा चली लेकिन अभी तक उस पर कोई बात आगे नहीं बढ़ी है।

chat bot
आपका साथी