हंगामे के बीच कई प्रस्ताव लंबित, क्वार्क सिटी की मांग पर सरकार लेगी फैसला

जागरण संवाददाता, मोहाली : मोहाली नगर निगम की बैठक सोमवार को मेयर कुलवंत सिंह की अध्

By Edited By: Publish:Mon, 12 Mar 2018 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2018 10:59 AM (IST)
हंगामे के बीच कई प्रस्ताव लंबित, क्वार्क सिटी की मांग पर सरकार लेगी फैसला
हंगामे के बीच कई प्रस्ताव लंबित, क्वार्क सिटी की मांग पर सरकार लेगी फैसला
जागरण संवाददाता, मोहाली : मोहाली नगर निगम की बैठक सोमवार को मेयर कुलवंत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चार करोड़ के विकास कार्यो को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। वहीं, कुछ प्रस्तावों को लेकर जमकर बहस के बाद उन्हें लंबित कर दिया गया। वहीं, क्वार्क सिटी के प्रॉपर्टी टैक्स को माफ करने के मामले को निगम की ओर से स्थानीय निकाय विभाग के पास भेज दिया गया है। निगम कमिश्नर संदीप हंस ने कहा कि यह फैसला सरकार व विभाग की ओर से लिया जाना है। जो फै सला होगा, वही मान्य होगा। ध्यान रहे कि क्वार्क सिटी ने कहा है कि अगर प्रॉपर्टी टैक्स में छूट न दी गई, तो वे पंजाब में निवेश नहीं करेगे। हालाकि इस मामले में अब गेंद सरकार व निकाय विभाग के पाले में है। क्योंकि निगम ने स्थानीय निकाय विभाग को लिखा है कि जानकारी सरकार को दी गई है। फिल्म की शूटिग के लिए पचास हजार प्रतिदिन देने होंगे मोहाली के पार्को व इमारतों के सामने अगर किसी गाने या फिर फि ल्म की शूटिग होगी, तो उसके लिए पचास हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने होंगे। वहीं, पार्को में किसी भी शादी व फोटोग्राफी के लिए वूसले जाने वाली राशि के प्रस्ताव को सदन में रद कर दिया गया। इसके अलावा पार्को से संबंधित अन्य प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए। अब जमकर खेलें पार्को में सदन में पार्को में 9 साल से ज्यादा की उम्र के बच्चों के खेलने की पाबंदी के प्रस्ताव को बहस के बाद खारिज कर दिया गया। फिलहाल 9 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे भी पार्को में खेलेंगे। निकाय मंत्री के तंज पर बहस अकाली पार्षदों ने स्थानीय निकाय नवजोत सिंह सिद्धू की लाइनें बाबा जी दा ठुल्लू बार-बार सदन में बोला गया। इससे सीनियर डिप्टी मेयर ऋषभ जैन भड़क गए। उन्होंने कहा कि सदन में गलत भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। इस पर अकाली पार्षदों ने कहा कि ये उनके मंत्री ही बोलते हैं। ध्यान रहे कि निगम में अकाली-भाजपा सत्ता में है, लेकिन सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर काग्रेस का कब्जा है। जैन ने कहा कि वे तो कभी-कभी कहते हैं, इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग हाउस में न हो।
chat bot
आपका साथी