मोहाली के कम्यूनिटी सेंटरों को मिलेगी नई लुक

शहर के कम्यूनिटी सेंटरों का कायाकल्प होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 05:53 PM (IST)
मोहाली के कम्यूनिटी सेंटरों को मिलेगी नई लुक
मोहाली के कम्यूनिटी सेंटरों को मिलेगी नई लुक

जागरण संवाददाता, मोहाली : शहर के कम्यूनिटी सेंटरों का कायाकल्प होगा। इसके लिए नगर निगम को पंजाब सरकार की ओर से भी 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं। मोहाली के 3बी1 के कम्यूनिटी सेंटर में जहां पर जिला अदालत चलती थी, उसको नया लुक दिया जाएगा। ध्यान रहे कि स्थानीय निकाय विभाग की ओर से निगम के बजट को कम किया गया है, लेकिन अब यह राशि आने से शहर के कम्यूनिटी सेंटर जोकि बंद पड़े हैं, वह लोगों के लिए खुल जाएंगे। निगम अधिकारियों का कहना है कि पंजाब अर्बन एन्वायरनमेंट इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत 16 प्रकार के विकास कार्य करवाए जा सकेंगे। निगम को सरकार की ओर से पहली ग्रांट मिली है। यह ग्रांट सरकार निगम को पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के खाते से जारी कर रही है। इस पूरे काम को लेकर लोकल बॉडीज के चीफ इंजीनियर की ओर से मंजूरी दे दी गई है। इन सभी कामों की एस्टीमेट कॉस्ट 11.13 करोड़ रुपये रखी गई थी। जिसे चीफ इंजीनियर ने 10.23 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। नगर निगम आने वाले दिनों में इन सभी कामों को लेकर टेंडर लगाएगा और काम शुरू किए जाएंगे। इस समय हैं कुल नौ कम्युनिटी सेंटर

शहर में इस समय कुल नौ कम्यूनिटी सेंटर है। जो बहुत पुराने समय से बने हुए हैं। उनमें से ज्यादातर गमाडा की ओर से रेनोवेट किए गए थे, लेकिन अब सभी सेंटर नगर निगम के पास हैं। इनमें से एक फेज-3बी1 का कम्युनिटी सेंटर जहां पर कोर्ट चलती थी, वह पूरी तरह खस्ताहाल हो गया है। इसे तोड़कर नया बनाया जाएगा। इसके साथ एक बिलकुल नया सेंटर सोहाना में भी तैयार होना है। दोनों की बेसमेंट होगी। यह दोनों सेंटर मौजूदा दौर के मॉडल के रूप में तैयार किए जाने हैं। सरकार ने निगम से फरवरी 2019 में इस प्रोजेक्ट के तहत कामों की सूची मांगी थी। जिसपर इस साल मार्च में सरकार ने 10 करोड़ की राशि को मंजूरी दी गई और सभी काम को भी ठीक माना था। यह करवाए जाएंगे काम

फेज-3बी1 के सेंटर को नए सिरे से बनाने के लिए तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। सोहाना में नया कम्यूनिटी सेंटर बनाने के लिए 2.65 करोड़ रुपये। शहर के अलग-अलग हिस्सों में बने लॉन टेनिस, बैडमिटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल ग्राउंड में एलईडी लाइट्स लगाने के लिए 35.23 लाख रुपये खर्च होंगे। जोन-2 के एंट्री पॉइंट्स और ट्राइएंगल को सुंदर व अपग्रेड करने के लिए 25.1 लाख। जोन-3 के एंट्री पॉइंट्स और ट्राइएंगल को सुंदर व अपग्रेड करने के लिए 26.3 लाख। जोन-4 के एंट्री पॉइंट्स और ट्राइएंगल को सुंदर व अपग्रेड करने के लिए 26.5 लाख। फेज-1 की मार्केट को सुंदर बनाने पर 22 लाख। फेज-2 की मार्केट का इंफ्रॉस्ट्रक्चर अपग्रेड के लिए 40 लाख रुपये खर्च होंगे। फेज-6 की मार्केट और यहां पर बनाई गई ग्रीन बेल्ट को अपग्रेड व सुंदर बनाने के लिए 45.1 लाख रुपये। सेक्टर-70 की मार्केट को सुंदर और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 41.1 लाख रुपये। सेक्टर-71 की मार्केट को अपग्रेड करने के लिए 43.64 लाख। जोन-1 के एंट्री पॉइंट्स और ट्राईएंगल को सुंदर बनाने के लिए 28.1 लाख। जोन-1 के अलग-अलग चिल्ड्रन पार्क व प्लेग्राउंड की अपग्रेडेशन के लिए 64.25 लाख। जोन-2 के अलग-अलग चिल्ड्रन पार्क व प्लेग्राउंड की अपग्रेडेशन के लिए 42.33 लाख। जोन-3 के अलग-अलग चिल्ड्रन पार्क व प्लेग्राउंड की अपग्रेडेशन के लिए 27.5 लाख।

chat bot
आपका साथी