मोहाली में निगम चुनाव से पहले RWA को मिला तोहफा, पार्कों के मेंटेनस चार्जेज में की गई बढ़ोतरी

मोहाली में पार्क मेंटेनेंस चार्जेज 60 फीसद बढ़ने के साथ अब 4 रुपए 23 पैसे प्रति स्क्वायर मीटर हो जाएंगे। स्थानीय निकाय विभाग ने निगम चुनाव से ठीक पहले मोहाली शहर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) को यह तोहफा दिया गया है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 02:47 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 02:47 PM (IST)
मोहाली में निगम चुनाव से पहले RWA को मिला तोहफा, पार्कों के मेंटेनस चार्जेज में की गई बढ़ोतरी
मोहाली के जिन पार्कों को आरडब्लूए मेंटेन करती है, उन सभी के मेंटेनस चार्जेज बढ़ा दिए गए हैं।

मोहाली, जेएनएन। नगर निगम चुनाव से पहले मोहाली शहर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) को स्थानीय निकाय विभाग की ओर से तोहफा दिया गया है। शहर के जिन पार्कों को आरडब्लूए मेंटेन करती है, उन सभी के मेंटेनस चार्जेज बढ़ा दिए गए हैं। शहर में भी करीब 150 पार्क रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) की ओर से मेंटेन किए जा रहे हैं। नोटिफिकेशन अगर मान ली जाती तो सभी को हर वर्ष 20 फीसद तक अधिक पैसे मिलते लेकिन 3 सालों में ऐसा नहीं किया गया है। अब नगर निगम चुनाव आ गए हैं, इसलिए पिछले 3 सालों की करीब 60 फीसद राशि नवंबर से बढ़ाकर देने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

नवंबर महीने के जो पार्क मेंटेनेंस चार्जेज दिसंबर माह में दिए जाने हैं, वह 60 फीसद राशि बढ़ाने के साथ अब 2 रुपए 45 पैसे प्रति स्क्वायर मीटर से बढ़ाकर 4 रुपए 23 पैसे हो जाएंगे। जिसका सीधा फायदा पार्कों की मेंटेनेंस पर पड़ेगा। जिस एसोसिएशन को 10 हजार रुपए मेंटेनेंस चार्जेज मिलते थे अब उन्हें इसकी जगह 16 हजार रुपए मिलेंगे। नवंबर के चार्जेज दिसंबर के महीने में अदा किए जाते हैं। इसलिए 60 फीसद से बड़ी हुई पहली राशि अगले सप्ताह एसोसिएशन को मिलने की संभावना है।

150 पार्कों को मेंटेन कर रहा आरडब्लूए

ध्यान रहे कि शहर की जो रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अपने एरिया के पार्कों की मेंटेनेंस कर रही है। उनमें करीब 65 आरडब्लूए हैं, जो करीब 150 पार्कों को मेंटेन कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर पार्क सेंट्रल पार्क है। स्थानीय निकाय विभाग की ओर से मई 2017 में एक नोटिफिकेशन जारी किया था कि जोभी पार्क आदि वेलफेयर एसोसिएशन या कोई एनजीओ मेंटेन कर रही हैं। उसे जो मेंटेनेंस चार्ज दिए जाते हैं, उनमें हर साल 20 फीसद का इजाफा किया जाए। 

चंडीगढ़ और पंचकूला से भी ज्यादा हुई बढ़ोतरी

नवंबर से नगर निगम ने मेंटिनेस चार्जेज 60 फीसद बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार पहले मेंटेनेंस जो 2 रुपए 45 पैसे प्रति स्क्वायर मीटर मिला करते थे। अब 60 फीसद की वृद्धि से 4 रुपए 23 पैसे मिला करेंगे। यह वृद्धि चंडीगढ़ व पंचकूला से भी ज्यादा है। चंडीगढ़ में यह चार्जेज 2 रुपए 48 पैसे है, जबकि पंचकूला में तीन रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी