चंडीगढ़ में कोरोना मामले हुए कम पर जांच जारी... शहर में आज सात जगह आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बावजूद चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कोरोना जांच का सिलसिला अभी भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही मोबाइल टेस्टिंग वैन शहर में लोगों की निशुल्क कोरोना जांच कर रही है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 11:11 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 11:11 AM (IST)
चंडीगढ़ में कोरोना मामले हुए कम पर जांच जारी... शहर में आज सात जगह आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम
मोबाइल टेस्टिंग टीम शहर में लोगों की मुफ्त कोरोना जांच कर रही है।

चंडीगढ़, जेएनएन। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। वीरवार को 66 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, दो लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बावजूद चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोगों की कोरोना जांच का सिलसिला अभी भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही मोबाइल टेस्टिंग वैन शहर में जगह-जगह जाकर लोगों की निशुल्क कोरोना जांच की जा रही है।

शहर में आज सात जगहों पर कोरोना मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एमटी नंबर-1 अाईएसबीटी सेक्टर-17, एमटी नंबर-2 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर-26, एमटी 45 ईएसआइ रामदरबार, एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन, एमटी 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सारंगपुर, एमटी 6 सब्जी मंडी सेक्टर-26 और एमटी 7 कंटेनमेंट जोन सेंट्रल में लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

शहर में अब तक 3,89,157 लोग अपना टीकाकरण करा चुके

शहर में अब तक 3,89,157 लोग अपना टीकाकरण करा चुके हैं। 18 से 44 साल की उम्र के अब तक 77,816 लोगों का टीकाकरण किया गया। 24,927 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,473 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 22,757 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,263 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। विभाग ने 45 से 60 साल की उम्र के 1,10,931 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 13,276 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 77,213 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 33,493 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

सिटी ब्यूटीफुल में अब तक 26.88 फीसद लाेगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई

कोरोना टीकाकरण के मामले में सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ पूरे देश में आठवें स्थान पर है। शहर में अब तक 26.88 फीसद लोग कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। लक्ष्यद्वीप पूरे देश में पहले स्थान पर है। यहां 50.90 फीसद लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। शहर में अब तक 3,89,157 लोग अपना टीकाकरण करा चुके हैं। हरियाणा में 19.14 फीसद और पंजाब में 14.05 फीसद लोग कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगा चुके हैं। दिल्ली में 23.90, उत्तराखंड में 21.92,जम्मू और कश्मीर में 21.86 फीसद लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी