Live Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में कोरोना के 23 नए पॉजिटिव केस, मोहाली में 19 मामले

Live Chandigarh Coronavirus Update शहर में काेराेना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। काेराेना महामारी पर काबू पाने में सेहत विभाग अभी तक नाकाम साबित हाे रहा है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 08:07 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 04:53 PM (IST)
Live Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में कोरोना के 23 नए पॉजिटिव केस, मोहाली में 19 मामले
Live Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में कोरोना के 23 नए पॉजिटिव केस, मोहाली में 19 मामले

चंडीगढ़, माेहाली, जेएनएन। शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 23 नए मामले सामने आए हैं। चंडीगढ़ में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 823 तक जा पहुंची है। वहीं अब तक कुल 535 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 275 केस एक्टिव हैं। इससे पहले वीरवार को शहर में 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। रोजाना शहर में 15 से 20 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

उधर, मोहाली जिले में शुक्रवार को कोरोना के 19 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की ठीक होने के बाद डिस्चार्ड कर दिया गया। जिले में अब तक 662 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 421 लोग ठीक हो चुके हैं और 228 मामले अभी सक्रिय हैं। जिले में 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

वीरवार को ये लोग मिले पॉजिटिव

वीरवार को मौलीजागरां की 73 साल की महिला, सेक्टर-40 का 21 साल का युवक, रामदरबार की 12 साल की बच्ची, 14 साल की लड़की, 51 साल का पुरुष, सेक्टर-32 का 43 साल का पुरुष, बापूधाम कॉलोनी का 22 साल का युवक, 23 साल की युवती, 80 साल की बुजुर्ग, 52 साल का पुरुष, 62 साल का बुजुर्ग, सेक्टर-61 की 63 साल की बुजुर्ग, मनीमाजरा की 23 साल की युवती, धनास का 28 साल का युवक, सेक्टर-42 साल का पुरुष, सेक्टर-32 की 35 साल की महिला, पांच साल का बच्चा, सेक्टर-21 की 41 साल की महिला, मनीमाजरा का 30 साल का युवक और सेक्टर-38 का 50 साल का पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया।

माेहाली में मरीज की मौत

वहीं माेहाली में कोविड-19 के वीरवार को 33 पॉजिटिव मामले सामने आए अाैर एक मरीज की मौत भी हो गई है। वीरवार को आए नए पॉजिटिव मरीजों में खरड़ से 20 वर्षीय पुरुष, फेज-3बी1 निवासी 60 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-66 निवासी 52 वर्षीय पुरुष, डेराबस्सी, किशनपुरा से 48 वर्षीय पुरुष, मंडी खरड़ से 20 व 40 वर्षीय महिलाएं और 17 वर्षीय लड़का, एलआइसी कॉलोनी खरड़ से 23 वर्षीय पुरुष व 50 वर्षीय महिला, मलकपुर से 51 वर्षीय महिला, लांडरां रोड, खरड़ से 30 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-66 से 24 वर्षीय पुरुष और 20 वर्षीय महिला, फेज-3बी2 से 14 साल का किशोर, 47 वर्षीय पुरुष और छह साल की बच्ची, फेज-10 से 36 वर्षीय पुरुष, फेज-5 से 57 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-68 से 52 वर्षीय पुरुष, फेज-8 से 12 वर्षीय लड़का, पीर मुछल्ला, जीरकपुर से 35 वर्षीय पुरुष व 14 वर्षीय लड़की, मोहन नगर, डेराबस्सी से 35 वर्षीय महिला, गुलमोहर एक्सटेंशन, डेराबस्सी से आठ, 64 वर्षीय पुरुष और 64 व 42 वर्षीय महिला, जवाहरपुर से 39 वर्षीय पुरुष, फेज-3ए मोहाली से 28 वर्षीय पुरुष और सेक्टर-126 एसबीपी होम्स से 22, 14, 38 वर्षीय लोग संक्रमित मिले हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी