Live Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में 38 और पंचकूला में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Live Chandigarh Coronavirus Update ट्राईसिटी में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। विभाग मरीजों के संपर्क में आए लोगों को लगातार सैंपल ले रहा है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 08:39 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 05:19 PM (IST)
Live Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में 38 और पंचकूला में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
Live Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में 38 और पंचकूला में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

चंडीगढ़, जेएनएन। Live Chandigarh Coronavirus Update: ट्राई सिटी में काेराेना का कहर जारी है। बुधवार काे एक ही दिन में 121 नए केस मिलने के बाद वीरवार को भी चंडीगढ़ में 38 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए है। इसके साथ ही शहर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है और कोरोना मरीजों की कुल संख्या  1016 हो चुकी है। वहीं, वीरवार को 36 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके है। इसके साथ ही अब तक कुल 647 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं । शहर में इस समय कोरोना के 355 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

मोहाली में वीरवार को 24 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 15 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

पंचकूला में 30 नए केस मिले

पंचकूला में वीरवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें CRPF के 12 जवान भी शामिल हैं। पिंजौर की विश्वकर्मा कॉलोनी की 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 637 पहुंच गया है। इसमें पंचकूला जिले के 498 कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हैं।

मौजूदा समय में पंचकूला में 255 कोरोना संक्रमित मरीज सक्रिय हैं। 2 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। सभी कोरोना संक्रमितों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही, सभी कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाकर उन्हें ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी