अब चंडीगढ़ के कॉलेजों में एडमिशन के लिए 20 अगस्त तक करें अप्लाई, BCom के लिए मारामारी

चंडीगढ़ के प्राइवेट और सरकारी 11 कालेजों में बीकॉम बीबीए बीसीए बीएससी मेडिकल और नॉन मेडिकल के लिए सेंट्रलाइज एडमिशन हो रही है। सबसे ज्यादा क्रेज कॉमर्स के लिए है। दाखिले के लिए तारीख बढ़ा दी गई है। अब स्टूडेंट्स 20 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 01:58 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 01:58 PM (IST)
अब चंडीगढ़ के कॉलेजों में एडमिशन के लिए 20 अगस्त तक करें अप्लाई, BCom के लिए मारामारी
स्टूडेंट्स कॉमर्स के लिए ज्यादा अप्लाई कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए अप्लाई करने के लिए विभाग ने दो दिन और बढ़ा दिए हैं। ऐसे में अब विद्यार्थी 20 अगस्त तक दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले आवेदन के लिए 18 अगस्त रात 12 बजे तक का समय दिया गया था, लेकिन अब दो दिन और बढ़ा दिए गए हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं। शहर के 11 कालेजों में बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएससी मेडिकल और नॉन मेडिकल के लिए सेंट्रलाइज एडमिशन चल रहा है।

सत्र 2021-2022 के लिए स्टूडेंट्स में सबसे ज्यादा क्रेज कॉमर्स संकाय के लिए देखने को मिल रहा है। 18 अगस्त दोपहर 11 बजे तक कॉमर्स की 2310 सीटों के लिए 72 सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। स्टूडेंट्स उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए अप्लाई करेंगे, जिसके लिए उन्हें 70 रुपये बतौर रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने होंगे और उसके बाद मैरिट लिस्ट जारी होने के बाद फीस जमा करानी होगी।

संकाय का नाम            सीट      आवेदन

बीकॉम                         2310     7250

बीएससी नॉन मेडिकल    1205    4598

बीबीए                            560      2395

बीसीए                             880     4603

बीएससी नॉन मेडिकल      1205    4715

बीएससी मेडिकल               750    2410

कॉमर्स कॉलेज के साथ एसडी कॉलेज बना पहली पसंद

कॉमर्स कॉलेज के लिए सबसे ज्यादा मारामारी गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर-50 और एसडी कॉलेज सेक्टर-32 के लिए देखने को मिल रहा है। कॉमर्स कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए 140 सीटें हैं जिस पर 12 साै से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। जबकि एसडी कॉलेज की 350 सीटों के लिए 15 सौ के करीब आवेदन हो चुके हैं। इसी प्रकार से मेडिकल और नॉन मेडिकल के लिए डीएवी कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पहली पसंद बना हुआ है। 

chat bot
आपका साथी