कजौली वाटर वर्क्स में आए फॉल्ट की रिपेयरिंग शुरू, जल्द शुरू होगी पानी की सप्लाई Chandigarh News

मंडौली गांव में रेलवे लाइन के नीचे यह लीकेज हुई है इसी लिए रेलवे ही इसकी रिपेयरिंग कर रहा है। देरी से काम शुरू करने का भी यही कारण है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 01:14 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 04:22 PM (IST)
कजौली वाटर वर्क्स में आए फॉल्ट की रिपेयरिंग शुरू, जल्द शुरू होगी पानी की सप्लाई Chandigarh News
कजौली वाटर वर्क्स में आए फॉल्ट की रिपेयरिंग शुरू, जल्द शुरू होगी पानी की सप्लाई Chandigarh News

जेएनएन, चंडीगढ़। कजौली वाटर वर्क्स के पांचवें और छठे फेज की पाइप लाइन में जो फॉल्ट आ गया था, सोमवार को उसकी रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया है। जनस्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार तक यह काम शुरू हो जाएगा और उसके बाद पानी की सप्लाई इन लाइनों से शुरू हो जाएगी।

बता दें कि मंडौली गांव में रेलवे लाइन के नीचे यह लीकेज हुई है, इसी लिए रेलवे ही इसकी रिपेयरिंग कर रहा है। देरी से काम शुरू करने का भी यही कारण है क्योंकि सिर्फ 50 किलोमीटर के इस हिस्से की पाइप का रखरखाव करने की जिम्मेदारी रेलवे की है। जबकि बाकी सभी पाइप लाइन को रिपेयरिंग करने की जिम्मेदारी गमाडा की है।

मालूम हो कि अक्टूबर से फॉल्ट आने से इन दो नए फेज से जो 29 एमजीडी पानी मिल रहा था, वह बंद हो गया है। 28 अक्टूबर को ही नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने किया था और बाद में सुबह और शाम एक-एक घंटा पानी की सप्लाई बढ़ाई गई थी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी