शूटर अर्जुन बबूता को मोदी ने ट्वीट कर दी जीत की बधाई

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित शूटिंग व‌र्ल्ड कप में अर्जुन बबूता ने दो ब्राज और एक सिल्वर हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Apr 2018 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 02 Apr 2018 04:48 PM (IST)
शूटर अर्जुन बबूता को मोदी ने ट्वीट कर दी जीत की बधाई
शूटर अर्जुन बबूता को मोदी ने ट्वीट कर दी जीत की बधाई

चंडीगढ़ : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित शूटिंग व‌र्ल्ड कप में अर्जुन बबूता ने दो ब्राज और एक सिल्वर मेडल जीता था। उनकी इसी कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ंट्वीट पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि सिडनी में आयोजित व‌र्ल्ड कप में अर्जुन बबूता ने मिक्सड इवेंट की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में अपनी जोड़ीदार श्रेया अग्रवाल के साथ ब्राज मेडल जीता। 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के जूनियर वर्ग में खेलते हुए ब्राज मेडल जीता और भारतीय टीम के साथ खेलते हुए सिल्वर मेडल जीता था। यह प्रतियोगिता मार्च के आखिरी में आयोजित हुई थी। अर्जुन डीएवी कॉलेज में सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं। पिछले कुछ सालों से अर्जुन लगातार अपने खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। अर्जुन ने बताया कि वह अपने अगले टूर्नामेंट्स के लिए भी मेहनत से जुट गए हैं। अर्जुन की उपलब्धिया - स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

-स्कूल नेशनल गेम्स में अकेल और टीम में गोल्ड मेडल जीता।

-आइएसएसएफ कप में एकल गेम में ब्राज मेडल और टीम के साथ खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता।

- चेक गणराज्य में आयोजित शूटिंग होप्स में एकल गेम में सिल्वर मेडल जीता।

- ईरान में आयोजित एशियन एयर गन चैंपियनशिप में 7वें रैंक पर रहे।

- जर्मनी में आयोजित जूनियर शूटिंग व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में 5वें स्थान पर रहा।

- साल 2017 दिल्ली में आयोजित कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में यूथ मैन एयर राइफल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, सीनियर मैन एकल कैटागिरी में ब्राज मेडल और टीम इवेंट ऑफ सीनियर मैन एकल कैटागिरी में ब्राज मेडल जीता। रिपोर्ट : विकास शर्मा

chat bot
आपका साथी