पहले फेज में पानी के बिल में 10 सेक्टरों के गारबेज कलेक्शन चार्जेस जुड़कर आएंगे

गारबेज कलेक्शन चार्जेस पानी के बिल में जोड़कर भेजने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 08:59 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 08:59 AM (IST)
पहले फेज में पानी के बिल में 10 सेक्टरों के गारबेज कलेक्शन चार्जेस जुड़कर आएंगे
पहले फेज में पानी के बिल में 10 सेक्टरों के गारबेज कलेक्शन चार्जेस जुड़कर आएंगे

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : गारबेज कलेक्शन चार्जेस पानी के बिल में जोड़कर भेजने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। पहले फेज में 10 सेक्टरों में यह सुविधा शुरू की जा रही है। इस समय गारबेज कलेक्शन चार्जेस को लेकर शहर में काफी विवाद चल रहा है। कुछ रेजिडेंट्स का आरोप है कि ओवरचार्ज वसूल किए जा रहे हैं, जबकि नगर निगम ने शहर के सेक्टरों में एक साथ चार माह के गारबेज कलेक्शन लिए जा रहे हैं, जबकि कालोनियों और गांव में इस समय कलेक्शन चार्जेस नहीं वसूलेंगे, जबकि यहां पर भी एक साथ वसूल करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ज्वाइंट कमिश्नर सौरभ अरोड़ा का कहना है कि शुरुआत में 10 सेक्टरों में पानी के बिल में जोड़कर गारबेज कलेक्शन चार्जेस लेने की व्यवस्था की जा रही है। अगले सप्ताह से यह सिस्टम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। अरोड़ा का कहना है कि इसके बाद शहर के अन्य सेक्टरों में भी पानी के बिल में ही गारबेज कलेक्शन चार्जेस लेने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। पूरे शहर में व्यवस्था दो से तीन माह में शुरू हो जाएगी। मालूम हो कि इस समय शहर की गारबेज कलेक्शन व्यवस्था पूरी तरह से नगर निगम के के अधीन आ गई है। अब घर के अलावा हर दुकान से भी यह चार्ज वसूल किया जाएगा। बता दें कि शहर में दो लाख रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी हैं। नगर निगम यह चार्जेज करेगी वसूल कैटगरी शुल्क (रुपये में)

रिहायशी एरिया

50 गज तक 50

100 गज तक 100

250 गज तक 200

250 गज से ऊपर एक कनाल तक 250

एक कनाल से ऊपर के घर तक 300

स्ट्रीट वेंडर 100

दुकाने, ईटिग ज्वाइंटस 500

गेस्ट हाउस, धर्मशाला और भवन 2000

हॉस्टल 2000

50 लोगों का रेस्तरां 2000

50 लोगों के ऊपर का रेस्तरां 3000

होटल (बिना स्टार वाले) 2000

तीन सितारा होटल 3000

कम्युनिटी सेंटर में प्रति शादी एक हजार

तीन सितारा से ऊपर के होटल 5000

सरकारी कार्यालय, बैंक, शिक्षा संस्थान 2000

क्लीनिक, डिस्पेंसरी, लैब (50 बेड तक) 2000

क्लीनिक, डिस्पेंसरी, लैब (50 बेडसे ऊपर तक) 4000

स्माल और काटेज इंडस्ट्री, वर्कशाप 3000

गोदाम, क्लोड स्टोरेज 5000

क्लब, सिनेमा, पब, मल्टीप्लेक्स 4000

नाम व्यवसायिक, धार्मिक, चेरिटेबल संस्थान 2000

chat bot
आपका साथी