पक्की पंजाबण हूं

करिश्मा कपूर पंजाब को मुंबई में रहते याद करती हैं। सोमवार को शहर पहुंची तो उन्होंने पंजाब से जुड़े प्यार पर बात की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 06:54 PM (IST)
पक्की पंजाबण हूं
पक्की पंजाबण हूं

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कसम से, पक्की पंजाबण हूं। कपड़े से लेकर खाने तक। सब पंजाबी ही पसंद है। मक्की की रोटी और सरसों का साग खूब पसंद है, मगर इस सीजन में वो मिलता नहीं, ऐसे में पालक पनीर से ही काम चला रही हूं। करिश्मा कपूर अपने पंजाबीपन को छुपा नहीं पाती हैं। उनकी पंजाबियत पर एक सवाल ही हुआ तो उन्होंने कुछ इस अंदाज में जवाब दिया। सोमवार को वह होटल ललित में एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची, इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के अपने अनुभव और खूबसूरती की अहमियत पर बात की। इस शहर में एक दिन से ज्यादा नहीं रह पाई

करिश्मा ने कहा कि वह चंडीगढ़ दो-तीन बार आई हैं, मगर इस दौरान यहां एक ही दिन रह पाई। कभी यहा शूटिंग के सिलसिले में नहीं आना हुआ। यहा कुछ एक जगह बहुत पसंद है, मगर आज भी समय मिले तो ही जा पाऊंगी। बैलेंस रखने में ही भलाई है

एक्टिंग के शिखर में इंडस्ट्री से दूर चले जाना, कितना सही था? पर करिश्मा बोलीं-हा, मेरे अनुसार बिल्कुल सही था। क्योंकि मैं एक्टिंग में कामयाबी पा चुकी थी, अपने बच्चों के साथ टाइम बिताना चाहती थी। जब लगेगा कि दोबारा इंडस्ट्री में आना है तो जरूर आउंगी। किसी नए प्रोजेक्ट के साथ। अपनों के साथ समय बीते ये सबसे कीमती अनुभव होता है। आज भी मैं अपने बच्चों के लिए पूरी तरह समर्पित हूं। आज भी अपने परिवार को पहले और फिर अन्य कार्यो में व्यस्त रहती हूं। इंडस्ट्री में टैलेंट को ही जगह मिलती है

बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्या गोरे रंग को ही हमेशा तरजीह मिलती आई है? पर करिश्मा बोली कि नहीं, इंडस्ट्री में हमेशा टैलेंट को ही काम मिला है। गोरे रंग का इससे कोई लेना देनी नहीं है। इन दिनों तो बदलाव सुखद है, हर तरह की फिल्म बन रही है, हर एक्टर को मौका मिल रहा है, अगर आप अच्छे हैं तो आप यहां टिक सकते हैं। नहीं तो यहां टिक पाना ही मुश्किल है। खूबसूरती मन में होनी चाहिए

एक ब्यूटी क्रीम की एंटी एजिंग क्रीम को लॉन्च करने पहुंची करिश्मा से जब एंटी एजिंग क्रीम पर बात की तो गई तो उन्होंने कहा कि मैं किसी तरह की सर्जरी पर विश्वास नहीं करती। हमारे परिवार में सबकी स्किन अच्छी है, ऐसे में मुझे भी अच्छी स्किन मिली। बाकी मैं बिल्कुल तनावमुक्त रहती हूं, ये भी आपको फ्रेश रखता है। किसी तरह की सर्जरी मुझे पसंद नहीं, बहुत कम कोस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हूं। उम्र के साथ आपको अपनी स्किन का ज्यादा ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में पानी, खाने और लाइफस्टाइल को नियंत्रण में रखना जरूरी है। साथ ही मन से खूबसूरत होना जरूरी है, अगर आप मन से खूबसूरत है तो ये आपके चेहरे पर भी छलकेगी।

chat bot
आपका साथी