श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में धूमधाम से हुई गोवर्धन पूजा

जासं, चंडीगढ़ : श्री चैतन्य गौड़ीय मठ की ओर से वीरवार को गोवर्धन पूजा धूमधाम से की गई। इस द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 11:09 PM (IST)
श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में धूमधाम से हुई गोवर्धन पूजा
श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में धूमधाम से हुई गोवर्धन पूजा

जासं, चंडीगढ़ : श्री चैतन्य गौड़ीय मठ की ओर से वीरवार को गोवर्धन पूजा धूमधाम से की गई। इस दौरान मठ में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। पूजा में सैंकड़ों श्रद्धालुओं व भक्तों की भीड़ देखने को मिली। मंदिर में आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।

आरती के बाद मठ के अध्यक्ष भागवत महाराज ने अपने प्रवचन में श्रोताओं को बताया कि आज के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र का घमंड चूर करने के गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठ उंगली पर उठा लिया था। महोत्सव में करीब 101 दीपमालाओं से आरती की गई। 101 व्यंजनों से लगा भगवान श्री कृष्ण का भोग

कार्यक्रम में 101 व्यंजनों से भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाया गया। सैकड़ों भक्तों ने नृत्य गान कर इस महोत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान एडिशनल सेशन जज गिरीश बंसल, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार आशा कुमारी जयसवाल और अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विश्वकर्मा पूजा में निभाई झडे की रस्म

संस, बरवाला : भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा करके ही कोई भी टेक्नीकल व मैकेनिकल कार्य शुरू करें और भगवान श्री विश्वकर्मा के बताए मार्ग पर ही चलें। यह बातें वीरवार को कस्बे में विश्वकर्मा सभा की ओर से से आयोजित श्री विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कही। इस अवसर पर विधायक ने विश्वकर्मा मंदिर में पूजा अर्चना की।

विधायक ने विश्वकर्मा सभा बरवाला को 21 हजार रुपये देकर सहयोग किया। विश्वकर्मा सभा ने विधायक ज्ञान चंद गुप्ता को पगड़ी पहनाकर व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इसके अलावा सभा की ओर से कस्बे के सरपंच बलजिन्द्र गोयल को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं विश्वकर्मा सभा की ओर से झडे की रस्म निभाई गई। इस मौके पर हवन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कुश्ती मुकाबले में शामिल हुए कई राज्यों के पहलवान

कार्यक्रम में ग्राम सरपंच बलजिन्द्र गोयल ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया। इस अवसर पर सभा की ओर से कुश्ती प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ आदि राज्यों के जाने माने पहलवानों ने भाग लिया। इस कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को विश्वकर्मा सभा की ओर से पुरस्कार भेंट किए गए। कार्यक्रम में शामिल हुए श्रमिक

निर्माण कामगार यूनियन ने बरवाला की ओर से वीरवार को कार्यालय परिसर में विश्वकर्मा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कामगार मजदूरों व कारीगरों ने काफी संख्या में भाग लिया और पूजा पाठ किया। इस दौरान बतौड़ गाव के सरपंच लक्षमण दास से मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सूई से लेकर जहाज, आम मूर्ति से लेकर भगवान की मूर्ति को मजदूर अपनी कारीगरी से तैयार करता है। इस अवसर नच्छतर सिंह, विकास, बलकार, राजेश, प्रेम, गुरनाम सहित सभी यूनियन कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी