पीयू गवर्नेस रिफा‌र्म्स कमेटी में जीएनडीयू कुलपति डॉ. जसपाल सिंह संधू होंगे मुख्यमंत्री नॉमिनी

पंजाब यूनिवर्सिटी गवर्निग बॉडी सीनेट और सिडीकेट में बदलाव को लेकर चांसलर की ओर से गठित हाई पावर कमेटी की बैठक अगले एक-दो दिन में तय हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 08:26 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:26 AM (IST)
पीयू गवर्नेस रिफा‌र्म्स कमेटी में जीएनडीयू कुलपति डॉ. जसपाल सिंह संधू होंगे मुख्यमंत्री नॉमिनी
पीयू गवर्नेस रिफा‌र्म्स कमेटी में जीएनडीयू कुलपति डॉ. जसपाल सिंह संधू होंगे मुख्यमंत्री नॉमिनी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी गवर्निग बॉडी सीनेट और सिडीकेट में बदलाव को लेकर चांसलर की ओर से गठित हाई पावर कमेटी की बैठक अगले एक-दो दिन में तय हो जाएगी। 15 मार्च तक पहली बैठक होने की संभावना है। चांसलर द्वारा गठित 11 सदस्यों में तीन सदस्य यूजीसी, चांसलर और पंजाब के मुख्यमंत्री नॉमिनी के तौर पर शामिल करने के निर्देश दिए थे। पंजाब यूनिवर्सिटी ने तीन नॉमिनी के नाम के लिए पत्र लिखा गया, जिसमें यूजीसी, चांसलर और अब पंजाब के मुख्यमंत्री ऑफिस ने तीसरे नॉमिनी के तौर पर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) अमृतसर के कुलपति प्रो. जसपाल सिंह संधू के नाम को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में सोमवार पीयू प्रशासन को जानकारी मिल गई है। चांसलर ऑफिस ने सरकार के अपर महासॉलिसिटर सत्य पाल जैन को नॉमिनी बनाया गया है। कमेटी को दो महीने में देनी है रिपोर्ट

पीयू चांसलर द्वारा गवर्नेस रिफा‌र्म्स को लेकर गठित 11 सदस्यों की हाई पावर कमेटी के गठन को लेकर 9 फरवरी को निर्देश जारी किए थे। कमेटी को दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी थी। लेकिन तीन यूजीसी, चांसलर और पंजाब के मुख्यमंत्री नॉमिनी फाइनल नहीं होने के कारण करीब एक महीने का समय निकल गया। कमेटी के पास अब सिर्फ एक महीने में अपनी रिपोर्ट देनी होगी। कमेटी की दो से तीन मीटिग हो सकती है।

सीनेट चुनाव मामले में हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार

पीयू सीनेट चुनाव का मामला अभी पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित है। पीयू के पूर्व सीनेटर प्रो. कैशव मल्होत्रा सहित सात सीनेटर ने पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा सीनेट चुनाव नहीं कराए जाने के खिलाफ याचिका दायर की थी। मामले में तीन बार कोर्ट में सुनवाई हो चुकी है। हाई कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रखा गया है।

chat bot
आपका साथी