चंडीगढ़ में सेग्रीगेशन सिस्टम शुरू होने से पहले ही गार्बेज कलेक्टर ने सेक्टर-17 में किया प्रदर्शन

शुक्रवार को चंडीगढ़ में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी ने सेक्टर 17 के सर्कस ग्राउंड में प्रदर्शन किया। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ज्वाइंट कमिश्नर सौरभ अरोड़ा और मेयर राजबाला मलिक को भी मिला और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 11:55 AM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 11:55 AM (IST)
चंडीगढ़ में सेग्रीगेशन सिस्टम शुरू होने से पहले ही गार्बेज कलेक्टर ने सेक्टर-17 में किया प्रदर्शन
गार्बेज कलेक्टर ने एमओयू पास करने से पहले उसकी प्रति नहीं दिखाने का आरोप लगाया है।

चंडीगढ़, जेएनएन। सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करने का सिस्टम शुरू होने से पहले ही डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टर का रोष प्रदर्शन शुरू हो गया है। शुक्रवार को डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी ने सेक्टर 17 के सर्कस ग्राउंड में प्रदर्शन किया। इस रोष प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ज्वाइंट कमिश्नर सौरभ अरोड़ा और मेयर राजबाला मलिक को भी मिला और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि उनकी मांगों पर नगर निगम विचार करेगा। सोमवार को कलेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक होगी।

स्मार्ट सिटी की ओर से सेग्रीगेशन सिस्टम शुरू करने के लिए इस माह के अंत तक 390 गाड़ियां आ जाएगी। गाड़ियां आने के बाद गार्बेज कलेक्टर इस पर तैनात होकर सेग्रीगेशन करेंगे। डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी के चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि नगर निगम ने जो एमओयू तैयार किया है। उसकी कोई भी जानकारी उन्हें नहीं दी गई। एमओयू पास करने से पहले उसकी ड्राफ्ट की प्रति भी नहीं दिखाई गई।

सैनी ने कहा कि उनकी किसी भी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। सैनी ने कहा कि सेग्रीगेशन करने के बाद जो शुल्क इकट्ठा होगा और जो सूखा कचरा भेज कर राशि आएगी उनका भुगतान किस तरह गार्बेज कलेक्टर को होगा। उन्होंने कहा कि वह सेग्रीगेशन करने के लिए तैयार है लेकिन नगर निगम उनकी मांगों पर भी ध्यान दें।

chat bot
आपका साथी