गमाडा के खिलाफ गरजे लोग

जागरण संवाददाता, मोहाली : ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) द्वारा पानी के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 06:05 PM (IST)
गमाडा के खिलाफ गरजे लोग
गमाडा के खिलाफ गरजे लोग

जागरण संवाददाता, मोहाली : ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) द्वारा पानी के बिलों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को सेक्टर-76 से 80 अलॉटमेंट संघर्ष कमेटी की ओर से पुडा भवन के बाहर जमकर रोष प्रदर्शन किया गया। पानी के बिलों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने और सेक्टरों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की माग की गई। लोगों ने प्लाट अलॉटमेंट एंड डेवलपमेंट वेलफेयर संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सुच्चा सिंह कलोड की अगुआई में गमाडा अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अलॉटियों ने कहा कि वर्षो से पुडा कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही। इसलिए उन्हें प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। पदाधिकारियों ने कहा कि पानी के बिलों की गई बढ़ोतरी के खिलाफ कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। लेकिन सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जहां कई अलॉटियों को प्लॉटों के कब्जे नहीं मिले हैं। नए सेक्टरों के विकास के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। जिसके चलते लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर गमाडा की ओर से मागों को पूरा नहीं किया गया, तो संघर्ष और तेज करने को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी