पंजाब में रिश्वत मामले में चार आबकारी व कराधान अधिकारियों सहित छह गिरफ्तार, 16 पर केस

पंजाब में रिश्वत मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने चार आबकारी व कराधान अधिकारियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 11:21 AM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 11:21 AM (IST)
पंजाब में रिश्वत मामले में चार आबकारी व कराधान अधिकारियों सहित छह गिरफ्तार, 16 पर केस
पंजाब में रिश्वत मामले में चार आबकारी व कराधान अधिकारियों सहित छह गिरफ्तार, 16 पर केस

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत के मामले में चार आबकारी और कराधान अधिकारियों (ईटीओ) समेत छह लोगों को गिरफ्तार लिया है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डायरेक्टर व एडीजीपी बीके उप्पल ने बताया कि आबकारी और कर विभाग के 12 उच्च अधिकारियों समेत 16 लोगों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मोहाली में दर्ज किए गए इन मामलों में आबकारी कानून की धारा 7, 7ए और 8 और भादंसं की धारा 429, 465, 467, 471, 120बी लगाई गई है।

उप्पल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में वरुण नागपाल ईटीओ मुक्तसर, सत्तपाल मुल्तानी ईटीओ फरीदकोट, कालीचरन ईटीओ शंभू (मोबाइल विंग), जपसिमरन सिंह ईटीओ अमृतसर, रामकुमार इंस्पेक्टर जालंधर और फगवाड़ा की सोमनाथ ट्रांसपोर्ट के शिव कुमार मुंशी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पहली एफआइआर में आबकारी और कर विभाग के डीईटीसी सिमरन बराड़, वेदप्रकाश जाखड़ ईटीओ फाजिल्का, सत्तपाल मुलतानी ईटीओ फरीदकोट, काली चरण ईटीओ मोबाइल विंग चंडीगढ़ एट शंभू, वरुण नागपाल ईटीओ मुक्तसर, रविनन्दन ईटीओ फाजिल्का, प्यारा सिंह ईटीओ मोगा और विजय कुमार पराशर निवासी आदर्श कालोनी खन्ना, जि़ला लुधियाना के नाम शामिल हैं। दूसरे मामले में सुशील कुमार ईटीओ अमृतसर ( अब पटियाला), दिनेश गौड़ ईटीओ अमृतसर, जप सिमरन सिंह ईटीओ अमृतसर, लखवीर सिंह ईटीओ मोबाइल विंग अमृतसर, राम कुमार इंस्पेक्टर, शिव कुमार मुंशी ( पराशर सोमनाथ) और पवन कुमार शामिल हैं।

फगवाड़ा का ट्रांसपोर्टर हर महीने देता था लाखों की रिश्वत

एडीजीपी उप्पल ने बताया कि विजिलेंस को साधू ट्रांसपोर्ट के मालिक सोमनाथ निवासी फगवाड़ा की तरफ से आबकारी और कर विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके कर चोरी करने सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि सोमनाथ पंजाब में अंदर या बाहर जाली बिलों के सहारे सामान ले जाने वाले वाहनों को चेकिंग न करने के एवज़ में अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और शंभू में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को हर महीने लाखों रुपये रिश्वत देता था। इन गाड़ियों में कई बार महंगी विदेशी सिगरेट भी ले जाई जाती थीं, परंतु बिल कॉस्मेटिक्स के दिखाए जाते थे। सोमनाथ का मुंशी (पराशर) शिव कुमार और पवन कुमार भी इस खेल में शामिल हैं। पवन कुमार कुछ ईटीओ के पास ड्राइवर का काम करता रहा है।

chat bot
आपका साथी