DRDO में तैनात नायब की पिटाई करने वाले दो नाबालिगों समेत चार गिरफ्तार

नाबालिग आरोपितों को बाल सुधार गृह भेजने के साथ दोनों अन्य आरोपितों की रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेशी होगी।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 10:00 AM (IST)
DRDO में तैनात नायब की पिटाई करने वाले दो नाबालिगों समेत चार गिरफ्तार
DRDO में तैनात नायब की पिटाई करने वाले दो नाबालिगों समेत चार गिरफ्तार

चंडीगढ़, जेएनएन। डीआरडीओ में तैनात नायब को थ्री बीआरडी स्टेशन के समीप पीटकर भागने वाले दो नाबालिगों समेत चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर-31 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सेखों के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एरिया के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ कड़ी मशक्कत कर आरोपितों को दबोचा है। दो आरोपितों की पहचान रामदरबार के रहने वाले 20 वर्षीय प्रशांत और 19 वर्षीय विशु के तौर पर हुई है।

नाबालिग आरोपितों को बाल सुधार गृह भेजने के साथ दोनों अन्य आरोपितों की रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेशी होगी। सभी आरोपितों के खिलाफ आर्मीमैन से ऑन ड्यूटी मारपीट करने के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता हरिंदर पाल एयर फोर्स स्टेशन की तरफ सरकारी गाड़ी लेकर जा रहे थे। इस दौरान बीच के रास्ते पर दो तीन युवक खड़े थे। गाड़ी बड़ी होने के कारण मोडऩे में दिक्कत आने की वजह से युवकों को को हटने की बात कही थी। इससे गुस्सा होकर युवकों ने हरिंदर पाल से मारपीट की।

हत्यारोपित की जमानत याचिका खारिज

चंडीगढ़: जिला अदालत ने सेक्टर-40 में युवक की हत्या करने के मामले में आरोपित हरप्रीत ङ्क्षसह की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अपनी याचिका में हरप्रीत ने दलील दी थी कि उसका नाम भी दर्ज एफआइआर में नहीं हैै। उसकी उम्र भी अभी 19 वर्ष है। केस ट्रायल अभी लंबा चल सकता है और जेल में उसे कोरोना महामारी होने का भी खतरा है। वहीं सरकारी पक्ष के वकील ने हरप्रीत की दलीलों का विरोध करते हुए कहा कि वारदात के समय की सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि हरप्रीत ने उस समय अमित कटोच के सिर पर कोल्ड ङ्क्षड्रक की बोतल मारी दी। इसी आधार पर हरप्रीत को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के अंगुलियों के निशान भी बोतल पर मिले थे। केस में अभी गवाहों की गवाही होनी है। ऐसे में आरोपित गवाहों और साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकता हैं। वहीं दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने हरप्रीत की याचिका को खारिज कर दिया। मामले में हरप्रीत के अलावा रजत तिवारी, रित्विक भारद्वाज, तिलक और चेतन ङ्क्षसह आरोपित हैं। मामला पिछले वर्ष,जून का है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी