खंगेसरा से जसवंतगढ़ सड़क लोगों को समर्पित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिग से पांच करोड़ से बनकर तैयार हुई 2.5 किलोमीटर खंगेसरा से जसवंतगढ़ तक संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 08:53 AM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 08:53 AM (IST)
खंगेसरा से जसवंतगढ़ सड़क लोगों को समर्पित
खंगेसरा से जसवंतगढ़ सड़क लोगों को समर्पित

जागरण संवाददाता, पंचकूला : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिग से पांच करोड़ से बनकर तैयार हुई 2.5 किलोमीटर खंगेसरा से जसवंतगढ़ तक संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया। इसके अलावा 38.36 करोड़ से मनसा देवी कांप्लेक्स सेक्टर-6 में बनने वाले मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट (डीएमईआर) के भवन का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

गुप्ता ने कहा कि जिलों के लिए 1411 करोड़ की 163 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया है। उन्होंने पंचकूला जिला को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि खंगेसरा से जसवंतगढ़ तक के संपर्क मार्ग इस क्षेत्र की पुरानी लंबित मांग थी। उन्होंने कहा कि बरवाला क्षेत्र के पंच, सरपंच व ग्रामीणों ने उनसे मिलकर इस सड़क की मांग रखी थी। इस पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को रखा और मुख्यमंत्री ने दरियादिली दिखाते हुए सड़क के निर्माण की घोषणा की थी। सड़क का निर्माण कार्य 10 नवंबर 2019 को शुरू हुआ था जो अब बनकर तैयार हो चुकी है। सड़क बनने से खंगेसरा से जसवंतगढ़ की दूरी की समयावधि आधी रह जाएगी।

उन्होंने बताया कि मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट (डीएमईआर) के कार्यालय भवन का निर्माण 38.36 करोड़ की लागत से किया जाएगा और यह भवन 21 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 1.13 एकड़ भूमि पर बनाए जाने वाले भवन में सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाओं जैसे फायर फाइटिग एंड फायर अलार्म, सबस्टेशन, जनरेटर सैट, लिफ्ट, सोलर पैनल प्लांट, ग्रीन ग्रास पेवर्स, सीसीटीवी आदि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भवन सेंट्रली एयर कंडीशनड और एनर्जी एफीशियंट होगा।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, मेयर कुलभूषण गोयल, गेल इंडिया लिमिटेड की निदेशक बंतो कटारिया, जिला परिषद की चेयरपर्सन रितु सिगला, भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, पार्षद राकेश, जय कौशिक, सुमित सिगला, सोनिया सूद, उपाध्यक्ष उमेद सूद व महामंत्री वीरेंद्र राणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी