महंगाई के खिलाफ फोसवा का प्रदर्शन

फोसवा ने शनिवार को सेक्टर- 39 और 40 के लाइट प्वाइंट के पास महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 05:07 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 05:07 AM (IST)
महंगाई के खिलाफ फोसवा का प्रदर्शन
महंगाई के खिलाफ फोसवा का प्रदर्शन

जासं, चंडीगढ़ : फोसवा ने शनिवार को सेक्टर- 39 और 40 के लाइट प्वाइंट के पास महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। फोसवा के प्रधान वी एन शर्मा ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है, जिसका असर दूसरी वस्तुओं पर भी पड़ रहा है। सरकार ने कीमतें पूरी तरह से कंपनियों के हाथ में छोड़ रखी है जो कि मनमानी करके लोगों को लूट रहे हैं। उपाध्यक्ष डीएस सैनी ने कहा कि किसान भी इस बात को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं कि अगर उनकी भी फसलें निजी कंपनियों के पास चली गई तो वह भी मनमर्जी के रेट वसूल करके खाद्य पदार्थ की वस्तुएं बेचेंगे। एसके खोसला ने कहा कि भाजपा ने पहले तो पानी के रेट बढाने की प्रशासन से अधिसूचना जारी करवा दी और अब रेट कम करने की सिफारिश कर रहे हैं। इस मौके पर वार्ड पार्षद गुरबख्श रावत पार्षद ने कहा कि फोसवा द्वारा प्रदर्शन करने का साहसी कदम उठाया गया है। इस समय महंगाई के कारण त्राहि मची हुई है। घरेलू सिलेंडर की कीमतें बढ़ गई है। सरसो का तेल महंगा हो गया है। कर्मचारी नेता सज्जन सिंह ने कहा कि इस समय सभी नीतियां प्राइवेट सेक्टर को देखकर बनाई जा रही है। आज मेयर को ज्ञापन सौपेंगे कांग्रेस के नेता

जासं, चंडीगढ़ : पानी की बढ़ी दरों के खिलाफ कांग्रेस के नेता रविवार को पैदल मार्च कर भाजपा के चंडीगढ़ अध्यक्ष वार्ड पार्षद अरुण सूद और मेयर रविकांत शर्मा के घर पर पहुंचेंगे। इस बीच कांग्रेस की ओर से उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एचएस लक्की का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा। इन नेताओं को गुलाब का फूल के साथ ज्ञापन सौंपकर बढ़े हुए रेट वापस लेने की मांग की जाएगी। लक्की का कहना है कि यह भी मांग की जाएगी कि अगर रेट्स वापस नहीं ले सकते तो अपने पद से इस्तीफा दे। कांग्रेस के अध्यक्ष बदलने के बाद यह पहला प्रदर्शन है। नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष चावला का कहना है कि पानी के रेट्स बढ़ने का बड़ा मामला है। उनका कहना है कि पानी पूरे शहर से जुड़ा मामला है। इस समय रेट बढ़ने से हर वर्ग परेशान है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इसके बाद डड्डूमाजरा में रहने वाले पार्षद राजेश कालिया और फरमिला देवी के घर का घेराव किया जाएगा। इसके बाद मनीमाजरा में पार्षदों के घरों का घेराव होगा। मार्च माह में होने वाली सदन की बैठक में कांग्रेस के पार्षद हंगामा करेंगे, क्योंकि प्रशासन ने पानी के रेट कम करने का प्रस्ताव वापस नगर निगम को भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी