Punjab National Bank में दिनदहाड़े पांच लाख की लूट, बैंक में न अलार्म सिस्टम और न ही सिक्योरिटी गार्ड

दो लुटेरे गाड़ी में आए थे और लूट को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 03:24 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 03:24 PM (IST)
Punjab National Bank में दिनदहाड़े पांच लाख की लूट, बैंक में न अलार्म सिस्टम और न ही सिक्योरिटी गार्ड
Punjab National Bank में दिनदहाड़े पांच लाख की लूट, बैंक में न अलार्म सिस्टम और न ही सिक्योरिटी गार्ड

मोहाली, जेएनएन। जिले के फेज-3ए में स्थित कामा होटल के पास पीएनबी बैंक में पांच लाख की लूट को अंजाम दिया गया है। बुधवार दोपहर करीब एक बजकर 40 मिनट पर दो नकाबपोश युवक बैंक में घुसे, जिनमें एक युवक के हाथ में चाकू नुमा हथियार व दूसरे लुटेरे के हाथ में एयर पिस्टल थी। दोनों युवकों ने पंजाब नेशनल बैंक में मौजूद स्टॉफ को एयर पिस्टल दिखाकर धमकाया और एक तरफ बंदी बना लिया। जबकि दूसरे युवक ने कैशियर से कैश निकलवा कर एक बैग में भरा और करीब दो मिनट में लुटेरे कैश लेकर फरार हो गए।

लुटेरों के फरार होते ही बैंक मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी-1 गुरशेर सिंह संधू व डीएसपी सिटी-2 कमलप्रीत सिंह पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे जिन्होंने जांच के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी और पीसीआर पार्टी को मैसेज कर अलर्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि इस बैंक में पांच महिला मुलाजिमों का स्टाफ है। न तो बैंक में अलार्म सिस्टम है और न ही सिक्योरिटी गार्ड रखा गया है। अब तक की जांच के अनुसार लुटेरे बैंक से करीब 4 लाख 80 हज़ार रुपए लूटकर फरार हुए हैं।

सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे

दोनों लुटेरे बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दोनों युवकों ने अपने मुंह रुमाल से ढके हुए हैं जिनमें से एक युवक ने सिर पर टोपी पहनी हुई है। पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में लेकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

पहले भी गांव दप्पर की PNB ब्रांच को लुटेरों ने बनाया था निशाना

इससे पहले बीती 10 जून को लुटेरे पंजाब नेशनल बैंक दप्पर की ब्रांच में लगा एटीएम ही उखाड़ ले गए थे और किसी को कानो-कान खबर तक न लगी। एटीएम में करीब 16 लाख रुपये कैश भरा था। एटीएम उखाड़े जाने की घटना को रात करीब 2:00 बजे के आसपास अंजाम दिया गया था।

chat bot
आपका साथी