किसानों का धरना खत्म : मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर पूरे दिन रहा जमावड़ा, देर शाम पंजाब सरकार से वार्ता के बाद लौटे

मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर किसानों के धरने के कारण बुधवार को सुबह से ही शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 09:44 PM (IST)
किसानों का धरना खत्म : मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर पूरे दिन रहा जमावड़ा, देर शाम पंजाब सरकार से वार्ता के बाद लौटे
किसानों का धरना खत्म : मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर पूरे दिन रहा जमावड़ा, देर शाम पंजाब सरकार से वार्ता के बाद लौटे

जासं, मोहाली : मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर किसानों के धरने के कारण बुधवार को सुबह से ही शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। हालांकि मोहाली पुलिस की ओर से फेज-7 के मुख्य मार्ग पर कोई रूट डायवर्ट नहीं किया गया। फेज-7 के मुख्य चौराहे से वाइपीएस लाइट प्वाइंट की ओर जाने वाले मार्ग को बैरीकेड्स लगा कर बंद किया गया था, क्योंकि इस रोड पर किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रालियां लगाकर रोड पर बैठे हुए थे। एसएसपी कोठी लाइट प्वाइंट से वाइपीएस चौक की ओर जाने वाले मार्ग को भी पुलिस ने बैरीकेड्स लगा कर बंद किया हुआ था। इस तरह बुधवार को केवल वाइपीएस चौक की तरफ जाने वाले मार्गों को ही पुलिस ने बंद रखा। इस बीच देर शाम की मांगों पर सहमति बनने के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर लौट गए। किसानों के धरने में टीचर भी पहुंचे अपनी मांग लेकर

मोहाली के वाइपीएस चौक पर पहले ही धरने का पूरा माहौल बना हुआ था। इसी बीच बुधवार को पंजाब बेरोजगार टीचर यूनियन भी अपनी मांगों को लेकर यहां पहुंच गई। इस दौरान टीचर्स ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि सरकार को उनकी मांगें भी पूरी करनी चाहिए। रोजगार की मांग करते हुए टीचर यूनियन के सदस्यों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वह अपना आंदोलन और भी तेज करेंगे। शिक्षक नेताओं ने कहा कि किसानों की तरह उनकी मांग भी जायज है। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द मांगों पर अमल करना चाहिए। उनकी पंजाब की नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं।

chat bot
आपका साथी