ट्रैकसूट घोटाले पर शिक्षा सचिव ने दिए जांच के आदेश

शहर में चल रहे स्कूल नेशनल गेम्स में ट्रैकसूट खरीद में हुए घोटाले को लेकर शिक्षा सचिव बंसी लाल शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:12 AM (IST)
ट्रैकसूट घोटाले पर शिक्षा सचिव ने दिए जांच के आदेश
ट्रैकसूट घोटाले पर शिक्षा सचिव ने दिए जांच के आदेश

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

शहर में चल रहे स्कूल नेशनल गेम्स में ट्रैकसूट खरीद में हुए घोटाले को लेकर शिक्षा सचिव बंसी लाल शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस आदेश के साथ ही शिक्षा सचिव ने यह बात भी क्लीयर की कि जांच के बाद अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे पद से तो निलंबित किया ही जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ जो उचित कार्रवाई बनती है वह भी होगी। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि हम एकतरफा फैसला नहीं ले सकते हैं। हमारे पास शिकायत आई है जिसमें गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच में क्या खुलासा होता है इस बात का इंतजार है। गौरतलब है कि लुधियाना निवासी सुमीत पाल ने शिक्षा विभाग के डीईओ ऑफिस के कर्मचारियों पर घपलेबाजी का आरोप लगाया है। पहले भी उठ चुके हैं ऐसे कई मुद्दे

सूत्रों के अनुसार इससे पहले भी इस प्रकार के कई मुद्दे उठे हैं। कई वर्ष पहले भी स्कूल नेशनल गेम्स में खिलाड़ियों को मिलने वाले जूते बहुत ही घटिया क्वालिटी के थे। इसको लेकर खिलाड़ियों, कोच और टीम प्रबंधन में रोष था। ऐसे ही खाने, रहने आदि को लेकर भी विवाद उठता रहा है। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं हुई थी। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है जिसे देखते हुए विभाग ने बुधवार को जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारी कर रहे है आरोपों को खारिज

ट्रैकसूट घोटाले को लेकर शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी फिलहाल तो यही कह रहे हैं कि ट्रैकसूट की खरीद में घपला नहीं हुआ है। वहीं डीईओं ने इस को जरूर माना कि सब इंटरनल पॉलिटिक्स की वजह से हो रहा है लेकिन उन्होंने भी घोटाला होने की बात से मना किया। वहीं शिकायतकर्ता इस बात पर अड़े हुए है कि ट्रैकसूट की खरीद में बड़ा घोटाला हुआ है।

chat bot
आपका साथी