फिटनेस के दम पर कई खेलों में धाक जमा रहीं चंडीगढ़ की छोरियां, नेशनल स्तर पर मनवाया लोहा

चंडीगढ़ में बेहतर स्पोर्ट्स इंफ्रासट्रचर होने की वजह से दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी यहीं कोचिंग और ट्रेनिंग लेने की चाह रखते हैं। ऐसे में शहर की कई महिला खिलाड़ी हैं जो एक साथ कई खेलों में खुद को साबित कर रही हैं।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 03:14 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 03:14 PM (IST)
फिटनेस के दम पर कई खेलों में धाक जमा रहीं चंडीगढ़ की छोरियां, नेशनल स्तर पर मनवाया लोहा
सेक्टर-26 में रहने वाली राधा जो फुटबाल, रोइंग और एथलेटिक्स गेम्स की खिलाड़ी हैं।

चंडीगढ़, [विकास शर्मा]। शहर में बेहतर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए अन्य राज्यों के युवा भी खेल में भविष्य बनाने के लिए शहर का रुख करने लगे।

मौजूदा समय में क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, गोल्फ, कबड्डी, फुटबॉल, वाटर स्पोर्ट्स और बॉक्सिंग जैसी कई खेलें ऐसी हैं जिनमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी शहर में कोचिंग ले रहे हैं। इनमें कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जोकि अपनी फिटनेस की बदौलत एक साथ कई खेलों में मेडल जीत रहे हैं।

एथलेटिक्स, फुटबॉल और रोइंग की चैंपियन है राधा

सेक्टर-26 में रहने वाली राधा फुटबाल, रोइंग और एथलेटिक्स गेम्स में हिस्सा लेती हैं। राधा ने बताया कि उसे खेलने में मजा आता है। वह एथलेटिक्स, फुटबॉल और रोइंग जैसी खेलों में मेडल जीत रही है।  

-साल 2018 में इंटर कॉलेज एथेलेटिक्स मीट में जेवलिन थ्रो में  ब्रॉन्ज मेडल जीता।

- साल 2018 में इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट में टीम के साथ खेलते हुए  सिल्वर मेडल जीता।

- साल 2018 इंटर कॉलेज रोइंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया।

-साल -2018 सुखना लेक पर आयोजित सीनियर नेशनल ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

-साल 2019 इंटर कॉलेज रोइंग प्रतियोगिता में टीम के साथ सिल्वर मेडल जीता।

रग्बी और फुटबॉल की चैंपियन हैं कामनी गोसाईं

कामनी गोसाईं रग्बी और फुटबॉल की चैंपियन हैं। पिछले कई सालों से कामनी गोसाईं रग्बी और फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही है।

-साल 2018 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

- साल 2018 सीनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।

-साल 2018 पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता।

- साल 2019 में पीयू इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।

जूडो और ताई कवांडो में छाई रही प्रभजोत

खरड़ में रहने वाली प्रभजोत ने बताया कि उसे मार्शल आर्ट्स सीखने का शौक है। देहरादून में आयोजित चौथी इंटरनेशनल ताई कवांडो चैंपियनशिप में प्रभजोत ने गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले भी वह कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खुद को साबित कर चुकी है।

-साल 2014 नेशनल ताई कवांडो  चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

-साल 2015 नेशनल ताई कवांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।

-साल 2016 में नेशनल ताई कवांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

किक बॉक्सिंग में कोमल ने किया बड़े-बड़ों को चित

हरियाणा के करनाल की रहने वाली कोमल पीजीजीसी-11 में एमए की छात्रा हैं। कोमल किक बॉक्सिंग नेशनल खिलाड़ी हैं।

-साल 2018 पटना में आयोजित सीनियर  नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता

- साल 2018 सोलन में आयोजित सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

-साल 2018 पीयू इंटर कॉलेज किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

-साल 2018 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में हिस्सा लिया।

-साल 2019 इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।

chat bot
आपका साथी