डीपीएस में निकाला ड्रॉ, बच्चों के नाम आने पर खिले अभिभावकों के चेहरे

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : प्राइवेट और कान्वेंट स्कूलों में एंट्री क्लास नर्सरी और केजी में दाखिले क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:38 PM (IST)
डीपीएस में निकाला ड्रॉ, बच्चों के नाम आने पर खिले अभिभावकों के चेहरे
डीपीएस में निकाला ड्रॉ, बच्चों के नाम आने पर खिले अभिभावकों के चेहरे

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : प्राइवेट और कान्वेंट स्कूलों में एंट्री क्लास नर्सरी और केजी में दाखिले की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। पहला ड्रॉ दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-40 में आयोजित हुआ। जहां पर 115 में से 90 सीटों के लिए ड्रॉ हुआ। जिसमें 62 सीटें जनरल कैटेगरी और 28 सिब¨लग स्टूडेंट्स से भरी गई। बाकी बची 25 सीटों को ईडब्ल्यूएस कोटे में भरना है, जिसका ड्रॉ बाद में आयोजित किया जाएगा। शहर के विभिन्न स्कूलों में ड्रॉ की प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलनी है, जिसके बाद 3 फरवरी से अभिभावकों को बच्चों की फीस स्कूल में जमा करानी होगी और अप्रैल से उनकी पढ़ाई शुरू होगी। ग‌र्ल्स के ड्रॉ से हुई शुरुआत

ड्रॉ की शुरुआत ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स के नाम से की गई। जिसके बाद ब्वॉयज के लिए एडमिशन हुआ। जरनल सीटों का ड्रॉ होने के बाद सिब¨लग केस के लिए ड्रॉ हुआ। जिन अभिभावकों का नाम ड्रॉ में आया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। अभिभावकों का कहना था कि उनकी सबसे बड़ी ¨चता खत्म हो गई है और वह अब अपने बच्चे की ¨चता से मुक्त हो गए हैं। जुड़वां बच्चों का निकला ड्रॉ तो खुशी से झूम उठीं रिचा

ड्रॉ में रिचा के जुड़वां बच्चों का नंबर आया तो वे खुशी से झूम उठीं। रिचा ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल के अलावा भवन विद्यालय में अप्लाई किया हुआ था। पहले ही ड्रॉ में नाम आने से बहुत ज्यादा खुश हूं। दोनों बच्चों को एक जैसी एजुकेशन मिलेगी, इससे बड़ी कोई खुशी की बात नहीं है। आज होगा भवन विद्यालय का ड्रॉ

दिल्ली पब्लिक स्कूल के बाद दूसरा ड्रॉ 19 जनवरी को भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर-33 में आयोजित होगा। इसके बाद 24 जनवरी को चार कान्वेंट स्कूलों के ड्रॉ का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि इस साल जिन स्कूलों के पास माइनोरिटी का स्टेटस नहीं है, उन्हें ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत एडमिशन देना अनिवार्य किया हुआ है। जिसके कारण सेंट कबीर स्कूल का ड्रॉ स्थगित हो चुका है और विवेक हाई स्कूल के ड्रॉ की कोई डेट अभी तक जारी नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी