पहले दिन के खेल में दिल्ली के गोल्फर राशिद खान ने बनाई बढ़त

जागरण संवाददाता चंडीगढ़ पंचकूला गोल्फ क्लब में आयोजित टाटा स्टील पीजीटीआइ प्लेयर्स चैंपियनशिप शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 09:46 PM (IST)
पहले दिन के खेल में दिल्ली के गोल्फर राशिद खान ने बनाई बढ़त
पहले दिन के खेल में दिल्ली के गोल्फर राशिद खान ने बनाई बढ़त

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंचकूला गोल्फ क्लब में आयोजित टाटा स्टील पीजीटीआइ प्लेयर्स चैंपियनशिप के पहले दिन दिल्ली के राशिद खान ने 6-अंडर-66 स्कोर करते हुए एक राउंड की लीड बना ली है। पहले दिन के खेल के बाद राशिद खान बोर्ड पर टॉप पर रहे। वहीं मैसूरु के 24 साल के गोल्फर यशास चंद्र ने रिकॉर्ड तीन ईगल के साथ 5-अंडर-67 स्कोर के साथ बोर्ड पर दूसरा स्थान हासिल किया। यशास के साथ पांच अन्य खिलाड़ी भी इसी स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इनमें ट्राईसिटी के गोल्फर रणजीत सिंह और अंगद चीमा भी शामिल हैं। इस साल पीजीटीआइ ऑर्डर ऑफ मेरिट की विजेताओं की सूची में राशिद खान दूसरे स्थान पर काबिज हैं। खान ने कहा कि मुझे कम दूरी के होल्स में फायदा मिला। होल्स नंबर एक, छह और आठ में खेलते हुए मैं बेहतर कर पाया। उन्होंने कहा कि यह काफी अभ्यास होने की वजह से मेरे लिए यह आसान था, हालांकि चिप और पुट्स में मुझे भी काफी मुश्किल आई। माहौल मेरे अनुकूल था, जिस वजह से मैं बेहतर कर पाया। ड्राइविंग और पुटिंग में किया बेहतर : चंद्र

वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले यशास चंद्र ने कहा कि मैंने ड्राइविग और पुटिग में बेहतर किया। इसके मैंने तीन ईगल शॉट भी खेले, जिन्होंने स्कोर बोर्ड पर मुझे टॉप पर पहुंचाया। इससे यकीनन मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा। वहीं चंडीगढ़ के रणजीत सिंह ने कहा कि पिछले साल से मैं अपने खेल में सुधार कर रहा हूं। इसके लिए बकायदा मैंने जीव मिल्खा सिंह के साथ दो महीने अपने पुटिग को सुधारने के लिए भी काम किया। जीव मिल्खा सिंह ने कई टिप्स दिए, जिससे मेरे खेल में सुधार हो रहा है। इस मेहनत का परिणाम अब देखने को मिल रहा है। मैं इसके लिए जीव मिल्खा सिंह का धन्यवाद करना चाहता हूं। पंचकूला के गोल्फर अंगद चीमा ने 7 बर्डीस और दो बोगीस खेलते हुए दूसरा स्थान चाहिए। इसके साथ दूसरे स्थान पर गुरुग्राम के टेपी घई, ओम प्रकाश चौहान और बेंगलुरु के सईद शाकिब अहमद दूसरे स्थान पर रहे। वहीं इंडियन स्टार ज्योति रंधावा 33वें और पिछले बार के चैंपियन श्रीलंकन गोल्फर एन थंगाराजा 59वें स्थान पर रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी