पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 3 लाख की ठगी

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 3 लाख रुपये की ठगी मारने के मामले में फेज-8 थाना पुलिस ने पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड में तैनात डिप्टी सुपरिडेंट के खिलाफ आइपीसी की धारा 420 406 के तहत मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Dec 2021 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 23 Dec 2021 08:32 PM (IST)
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 3 लाख की ठगी
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 3 लाख की ठगी

जागरण संवाददाता, मोहाली : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 3 लाख रुपये की ठगी मारने के मामले में फेज-8 थाना पुलिस ने पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड में तैनात डिप्टी सुपरिडेंट के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी भूपिदर सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान सुरिदर सिंह निवासी मकान नंबर -1087ए सेक्टर-20 बी चंडीगढ़ के रुप में हुई है। यह मामला शाहकोट जालंधर में पड़ते गांव काकड़ा के रहने वाले 25 वर्षीय बलजिदर सिंह के बयान पर दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित बलजिदर सिंह ने बताया कि उसने 6 जुलाई 2021 को एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से कंप्यूटर वोकेशनल की नौकरियां निकाली गई थी। उसने भी इसके लिए अप्लाई किया था। लेकिन उसे नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो उसने एक शिकायत पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सचिव को दी। उनके द्वारा शिकायत अगली कार्रवाई के लिए उक्त डिप्टी सुपरिडेंट बलजिदर सिंह को भेज दी गई। जब वह बलजिदर सिंह से मिला और उसने अपने नियुक्ति पत्र की बात की तो बलजिदर सिंह ने उसे कहा इसके लिए 5 लाख रुपए लगेंगे। लेकिन जब उसने अपनी गरीबी की बात कही तो दोनों में 3 लाख रुपए में मामला सेटल हो गया। उसने किश्तों में आरोपित को 3 लाख रुपए दे दिए और बदले में उससे सिक्योरिटी के तौर पर बैंक चेक ले लिया। नौकरी को लेकर उसकी आरोपित से कई बार मुलाकात हुई लेकिन ना तो आरोपित ने उसे नियुक्ति पत्र दिया और ना ही उसे पैसे वापस किए। उसने आरोप लगाया कि उक्त आरोपित ने उसे सरकारी नौकरी का झांसा देकर उसके साथ 3 लाख की ठगी मारी है। इस मामले की जांच डीएसपी साइबर व आर्थिक अपराध द्वारा की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी