Cyber Crime : कार्ड क्लोनिंग के जरिये तीन लोगों से 35, 500 रुपये की ठगी Chandigarh News

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीअाइ) के एटीएम ब्रांच में अलग-अलग दिन पैसा निकालने पहुंचे तीन लोगों से कार्ड क्लोनिंग कर 35 500 रुपये की ठगी कर ली।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 11:48 AM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 01:57 PM (IST)
Cyber Crime : कार्ड क्लोनिंग के जरिये तीन लोगों से 35, 500 रुपये की ठगी Chandigarh News
Cyber Crime : कार्ड क्लोनिंग के जरिये तीन लोगों से 35, 500 रुपये की ठगी Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीअाइ) के एटीएम ब्रांच में अलग-अलग दिन पैसा निकालने पहुंचे तीन लोगों से कार्ड क्लोनिंग कर 35, 500 रुपये की ठगी कर ली। टेक्नीकल प्रॉब्लम से ट्रांजेक्शन नहीं होना मानकर घर वापस आने पर उन्हें अकाउंट से पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज मिला। तीनों की शिकायत पर मलोया थाना पुलिस ने साइबर सेल की जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है।

केस-1 : पहली शिकायत हिमाचल के ऊना निवासी साहिल वर्मा ने दर्ज कराई। उसने बताया कि अप्रैल में मलोया स्थित एसबीआइ एटीएम से पैसा निकालने गए थे। वहां एटीएम मशीन में कार्ड स्वैप कर कोड एंटर करने के बावजूद रुपये नहीं निकले। टेक्नीकल प्रॉब्लम मानकर वह घर वापस चले गए। इसी बीच उनके मोबाइल 12 हजार 500 रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज मिला। इसके बाद तुरंत शिकायत संबंधित बैंक और मलोया थाना पुलिस को दी।

केस-2 : डड्डूमाजरा निवासी रवि कुमार और सेक्टर-38 वेस्ट में रहने वाले सुरेश कुमार ने दर्ज करवाई। रवि कुमार ने बताया कि एसबीआइ बैंक के एटीएम ब्रांच में पैसा निकालने गए थे। वहां पैसा नहीं निकला लेकिन घर पहुंचने पर अकाउंट से दस हजार रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज मिला। तीसरी शिकायत में सेक्टर-38 वेस्ट निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि इसी तरह उनके अकाउंट से 13 हजार रुपये की ठगी हुई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी