20 फीसद रेट घटाए फिर भी 191 में से 32 प्रापर्टी ही बेच पाया सीएचबी

चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड (सीएचबी) ने 191 रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल लीज होल्ड व फ्री होल्ड निर्मित प्रापर्टी बेचने का ई-टेंडर जारी किया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:28 PM (IST)
20 फीसद रेट घटाए फिर भी 191 में से 32 प्रापर्टी ही बेच पाया सीएचबी
20 फीसद रेट घटाए फिर भी 191 में से 32 प्रापर्टी ही बेच पाया सीएचबी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड (सीएचबी) ने 191 रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल लीज होल्ड व फ्री होल्ड निर्मित प्रापर्टी बेचने का ई-टेंडर जारी किया था। दो बार तिथि बढ़ाने के बाद मंगलवार को इस ई-टेंडर से सब्मिट बिड खोली गई। सबसे अधिक बिड करने वालों को प्रॉपर्टी बेची गई हैं। बोर्ड कुल 191 में से 32 प्रापर्टी ही इस ई-टेंडर में बेच पाया। खास बात यह है कि ई-टेंडर से पहले बोर्ड ने कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल दोनों वर्ग में रिजर्व प्राइज कम किया था। रेजिडेंशियल लीज होल्ड का 10 और कॉमर्शियल लीज होल्ड प्रापर्टी का रिजर्व प्राइज 20 फीसद कम किया गया था। बोर्ड ने 32 प्रापर्टी बेचकर 16.29 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाया। कॉमर्शियल प्रापर्टी के प्रति दिखा रुझान

पहले कई बार ई-ऑक्शन और ई-टेंडर के बाद भी बोर्ड अपनी कॉमर्शियल प्रापर्टी नहीं बेच पा रहा था। इसी वजह से 20 फीसद रेट तक घटाना पड़ा। रेट घटाने का असर इस ऑक्शन में देखने को मिला। यही वजह है कि पहली बार रेजिडेंशियल फ्री होल्ड से भी ज्यादा कॉमर्शियल लीज होल्ड प्रॉपर्टी बिकी। जितनी प्रापर्टी बिकी उनमें सबसे अधिक 19 कॉमर्शियल कैटेगरी की रही। हालांकि 132 में से केवल 19 प्रापर्टी ही बिकी सकीं। रेजिडेंशियल में भी उतना रुझान देखने को नहीं मिला। रेजिडेंशियल फ्री होल्ड कैटेगरी में नौ और लीज होल्ड में केवल चार प्रापर्टी ही बिक सकी। फेस्टिवल में दोबारा होगा ई-टेंडर

सीएचबी फेस्टिवल सीजन का लाभ सीएचबी उठाना चाहता है। इसलिए दोबारा फिर ई-टेंडर अगले एक दो दिनों में जारी हो सकता है। इसमें भी सभी कैटेगरी की प्रापर्टी शामिल रहेंगी। इससे पहले भी फेस्टिवल सीजन की वजह से ई-टेंडर की तिथि बार-बार बढ़ाई गई। जिनकी बिड सबसे अधिक रही है उनको 27 अक्टूबर तक 25 फीसद राशि जमा करानी होगी। ऐसा नहीं कर पाए तो अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट जब्त होगी और भविष्य में किसी बिड में शामिल नहीं हो सकेंगे। कैटेगरी कुल यूनिट बिकी रेवेन्यू जुटा

रेजिडेंशियल यूनिट फ्री होल्ड बेस 28 09 5.86

रेजिडेंशियल यूनिट लीज होल्ड बेस 31 04 1.86

कॉमर्शियल यूनिट लीज होल्ड बेस 132 19 8.56

कुल 191 32 16.29 करोड़

रेजिडेंशियल प्रापर्टी फ्री होल्ड परिणाम

एरिया कैटेगरी रिजर्व प्राइज बिका

सेक्टर-38वेस्ट ईडब्ल्यूएस 24.35 24.37 लाख

सेक्टर-51 एमआइजी 90 95 लाख

सेक्टर-63 टू बेडरूम 70 70.05 लाख

सेक्टर-63 वन बेडरूम 44 47.25 लाख रेजिडेंशियल प्रापर्टी लीज होल्ड बेस परिणाम

सेक्टर-41 एलआइजी 23 24 लाख

सेक्टर-45ए एचआइजी 96 98.11 लाख

सेक्टर-45 एमआइजी 42 44 लाख

कॉमर्शियल यूनिट लीज होल्ड बेस

लोकेशन रिजर्व प्राइज बिका

मनीमाजरा 37.82 47.71 लाख

सेक्टर-38 वेस्ट 41.74 42.42 लाख

सेक्टर-51 44 51

chat bot
आपका साथी