चंडीगढ़ में Corona Test के दाम घटाए, RT-PCR टेस्ट के लिए अब देने होंगे 450 रुपये, रैपिड एंटीजन के रेट भी कम

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों के लिए कोरोना टेस्ट के दाम कम कर दिये हैं। अब जो टेस्ट पहले 900 रुपये में होता था अब वह उसके दाम आधा कर दिया गया है यानी अब आरटी-पीसीआर टेस्ट 450 रुपये में होगा।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 09:30 AM (IST)
चंडीगढ़ में Corona Test के दाम घटाए, RT-PCR टेस्ट के लिए अब देने होंगे 450 रुपये, रैपिड एंटीजन के रेट भी कम
चंडीगढ़ में आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए अब 900 के बजाय 450 रुपये देने होंगे।

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग (Chandigarh Health Department) ने कोरोना टेस्ट (Corona Test) के दाम कम कर दिए हैं। शुक्रवार को इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी की गई। स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCT Test) का शुल्क 450 रुपये प्रति टेस्ट तय किया गया है। पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट का शुल्क 900 रुपये था। रैपिड एंटीजन टेस्ट के शुल्क में भी कटौती की गई गई है। अब प्रति रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 350 रुपये देने होंगे। पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट का शुल्क 500 रुपये में होता था। अगर कोई भी कोरोना टेस्ट के तय शुल्क से अधिक पैसे लेते है। उसके खिलाफ आइपीसी की धाारा-188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नोटिफिकेशन के मुताबिक शहर की कोई भी लैब, अस्पताल या प्राइवेट डायग्नोस सेंटर लोगों का कोरोना टेस्ट करते समय तय किए गए शुल्क से अधिक चार्ज नहीं करेगा। कई लैब और अस्पताल द्वारा कोरोना टेस्ट के साथ पीपीई किट, पैकिंग, ट्रांसपोर्टेशन और अलग से जीएसटी शुल्क भी वसूल रहे हैं। इसकी कई बार शिकायत मिल चुकी है। स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई भी लैब या अस्पताल तय किए गए शुल्क से कोरोना टेस्ट के नाम पर अधिक चार्ज करता है। उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पिछले 24 घंटे में 2,973 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग अब तक 4,99,561 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। 4,38,778 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,206 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 526 कोरोना संक्रमित मरीजों को 10 दिन के होम आइसोलेशन के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक 56,084 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 34 कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट शनिवार दोपहर तक आएगी।

यह भी पढ़ेंः Private School's को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से झटका, वेबसाइट पर अपलोड करनी ही होगी आय-व्यय की बैलेंसशीट

यह भी पढ़ेंः Chandigarh Weekend Curfew News: चंडीगढ़ में शनिवार-रविवार को कर्फ्यू लागू, जानें क्या रहेंगे नियम

चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी