Chandigarh Coronavirus News: एक मरीज की मौत, 57 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Chandigarh Coronavirus News नए मामलों में 32 पुरुष तो 23 महिलाएं शामिल हैं। सबसे अधिक ले सेक्टर-30 से छह केस आए हैं। सेक्टर-47 से पांच केस सामने आए। माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की वजह संक्रमण धीमा हुआ है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 09:36 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 07:15 PM (IST)
Chandigarh Coronavirus News: एक मरीज की मौत, 57 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
चंडीगढ़ में सोमवार का दिन राहत भरा रहा। (फाइल फाेटाे)

चंडीगढ़, जेएनएन। सिटी ब्यूटीफुल में धीरे-धीरे कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है। मंगलवार को शहर में मात्र 57 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है। बुजुर्ग पहले से बीमारी से पीड़ित थे। जो नए मामले आए हैं उनमें 32 पुरुष तो 23 महिलाएं शामिल हैं। राहत की बात है कि 107 लोग कोरोना को मात देकर घर पहुंच गए हैं। ये सभी ठीक होकर आइसोलेशन से बाहर आए।

सोमवार को लंबे अंतराल के बाद ऐसा हुआ जब एक भी मौत नहीं हुई थी। मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हुई। हालांकि 15 दिन पहले तक एक दिन में पांच मौत भी हुईं थीं। सबसे अधिक मामले सेक्टर-30 से छह केस आए। जबकि सेक्टर-47 से पांच केस सामने आए। माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की वजह संक्रमण धीमा हुआ है।

इससे पहले, सोमवार का दिन भी राहत भरा रहा था। कोरोना संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई। सोमवार को 40 नए केस दर्ज किए गए, जिनमें 21 पुरुष और 19 महिलाएं हैं। शहर में करीब एक महीने पहले रोजाना 100 से 150 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे थे। लेकिन नौ अक्टूबर के बाद से मामले कम होते जा रहे हैं। 13,686 लोगों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है। 861 कोरोना एक्टिव मरीज हैं।

सोमवार को शहर में 63 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। 12,617 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है। 208 लोगों की मौत हो चुकी है। 95,776 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमें से 81,509 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार को रैंडम सैंपलिंग के जरिये 127 लोगों की टेस्टिंग की गई।

माेहाली में कोविड-19 के 21 नए मामले

मोहाली,जेएनएन। जिले में सोमवार को कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन 67 मरीजों ने कोविड को मात दी है। सोमवार को कोविड के दो मरीजों की मौत भी हुई है। हेल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11774 पहुंच गया है। बताया जा रहा है सभी मरीज पहले से पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में थे। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए हैं। 700 मामले एक्टिव हैं, जबकि 10850 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 224 पहुंच गई है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी