Chandigarh Coronavirus News: घर में आइसोलेट कोरोना पेशेंट को परेशानी है तो यहां मांगें मदद, देखें हेल्पडेस्क के नंबरों की सूची

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में जो हेल्प डेस्क बनाया है वह 24 घंटे काम करेगा। दिन में अधिकारी बोर्ड कार्यालय से ही ऑपरेट करेंगे। जबकि इसके बाद घर से कॉल अटैंड करेंगे। कोरोना मरीज जो घरों में आइसोलेट हैं वह किसी भी परेशानी की स्थिति में संपर्क कर सकते हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 12:59 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 12:59 PM (IST)
Chandigarh Coronavirus News: घर में आइसोलेट कोरोना पेशेंट को परेशानी है तो यहां मांगें मदद, देखें हेल्पडेस्क के नंबरों की सूची
चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए हेल्पडेस्क शुरू की गई हैं।

चंडीगढ़, जेएनएन। सिटी ब्यूटीफुल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए हेल्पडेस्क दिन-रात काम करेगी। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर पेशंट या उनके घरवाले हेल्पडेस्क से मदद मांग सकते हैं। हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में जो हेल्प डेस्क बनाया है, वह 24 घंटे काम करेगा। दिन में अधिकारी बोर्ड कार्यालय से ही ऑपरेट करेंगे जबकि इसके बाद घर से कॉल अटैंड करेंगे। कोरोना मरीज जो घरों में आइसोलेट हैं, वे किसी भी परेशानी की स्थिति में उनसे संपर्क कर सकते हैं।

ये हैं सीएचबी हेल्पडेस्क नंबर

7657977818

7657977819

7657977820

पूरे शहर को चार जोन में बांटा

इसमें पूरे शहर को जोन में बांट कर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। सेक्टर-1 से 17 तक जीएमएसएच-16 के तहत कवर होंगे। सेक्टर-18 से 25, कैंबवाला से धनास तक के लिए सिविल हॉस्पिटल-22 कवर करेगा। ईस्ट जोन के लिए सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-45 रखा गया है। हालांकि ईस्ट जोन को कवर करने के लिए ही सिविल हॉस्पिटल मनीमाजरा को भी रखा गया है। वहीं जीएमसीएच-32 के तहत सेक्टर-32 से 63 और कजहेड़ी बुडैल जैसे गांव भी कवर किए जाएंगे।

जीएमएसएच-16 हेल्प डेस्क

9779558282

01722752038

01722720105

01722728703

3550 ने कराया वैक्सीनेशन

मंगलवार को सभी कैटेगरी में 3550 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। चंडीगढ़ में कुल 97,961 लोगों को अभी तक वैक्सीन लग चुकी है। सबसे अधिक 45-60 वर्ष के 1870 लोगों ने मंगलवार को वैक्सीन लगवाई। जबकि 60 वर्ष से अधिक 789 सीनियर सिटीजन ने पहली डोज लगवाई। 

यह भी पढ़ें - मुख्‍तार मामले में पंजाब में बस दो साल तारीख पर तारीख, आठ बार बैरंग लौटी उत्तर प्रदेश पुलिस

यह भी पढ़ें- Govt Job Alert! दस्तावेज रखें तैयार, चंडीगढ़ नगर निगम में 172 पदों के लिए 8 April से करें आवेदन

chat bot
आपका साथी