सूबेदार जोगिंदर सिंह फिल्म में अजैब सिंह के किरदार में होंगे बिल्ला

1962 का भारत चीन युद्ध भले ही भारतीयों के लिए सुखद याद न हो पर हमारे वीरों का बलिदान राष्ट्र को गौरवान्वित कर देता है। यह युद्ध ऐसे समय में हुआ था जब देश आजादी और बंटवारे के बाद दोबारा अपने पैरों पर खड़ा हो रहा था। यह घाव अभी भरे भी नहीं थे कि अक्टूबर 1962 के आखिर में चीन ने भारत के विरुद्ध युद्ध का बिगुल फूंक दिया था।

By Edited By: Publish:Wed, 21 Feb 2018 04:18 PM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 10:51 AM (IST)
सूबेदार जोगिंदर सिंह फिल्म में अजैब सिंह के किरदार में होंगे बिल्ला
सूबेदार जोगिंदर सिंह फिल्म में अजैब सिंह के किरदार में होंगे बिल्ला
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : 1962 का भारत चीन युद्ध भले ही भारतीयों के लिए सुखद याद न हो पर हमारे वीरों का बलिदान राष्ट्र को गौरवान्वित कर देता है। यह युद्ध ऐसे समय में हुआ था जब देश आजादी और बंटवारे के बाद दोबारा अपने पैरों पर खड़ा हो रहा था। यह घाव अभी भरे भी नहीं थे कि अक्टूबर 1962 के आखिर में चीन ने भारत के विरुद्ध युद्ध का बिगुल फूंक दिया था। चीन ने लद्दाख के अक्साई चिन से लेकर नेफा तक एक साथ हमला बोल दिया। इस हमले का हिन्दुस्तानी सेना ने हिम्मत और जज्बे के साथ सामना किया। इस दौरान बुमला क्षेत्र के तोंग्पें ला इलाके स्थित आईबी रिज पर पहली सिख रेजिमेंट को तैनात किया गया। चीनी सैनिक भारतीयों से संख्या बल में अधिक थे, पर यह बात डेल्टा कंपनी की 11वीं पलटन के कमाडर सूबेदार जोगिन्दर सिंह के इरादों को पस्त नहीं कर पाई। जब चीन ने हमला बोला तो 200-200 टुकड़ी में सिख रेजिमेंट ने उनका डट कर सामना और धीरे धीरे उनमें से काफी वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इस दौरान सूबेदार जोगिन्दर सिंह के जाघ पर गोली लगी थी फिर भी उन्होंने न तो मैदान छोड़ा और न ही घुटने टेके। उन्होंने न केवल अपने सिपाहियों का हौंसला बढ़ाया, बल्कि असलहा खत्म होने के बावजूद दर्जनों चीनी सिपाहियों को अकेले ही खंजरों से घोप कर मौत के घाट उतार दिया, इस अदम्य साहस की वजह से उन्हें भारत सरकार नें मरणोपरात परम वीर चक्र से नवाजा थ। सूबेदार जोगिन्दर सिंह की जीवनी पर बन रही ऐसी पहली फिल्म होगी, जो किसी परम वीर चक्र विजेता की जीवनी पर आधारित है। इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं सेवन कलर्स मोशन पिक्चर्स ने कारगिल-द्रास, राजस्थान एवं असम की दुर्गम परिस्थितियों में इसे फिल्माया। फिल्म का मुख्य भाग 14000 फीट की ऊंचाई पर फिल्माया गया, जहां पहुंचने के लिए कास्ट एवं क्रू को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस फिल्म में पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला सिपाही अजैब सिंह की भूमिका में नज़र आएंगे। यह फिल्म 6 अप्रैल 2018 रिलीज़ होगी।
chat bot
आपका साथी