अब अतिक्रमण करने वालों का ऑन द स्पॉट भी होगा चालान. छुड़वा सकेंगे जब्त किया सामान

नगर निगम एक एप तैयार कर रहा है। इसके माध्यम से चालान की रसीद देने के साथ-साथ वहीं जुर्माना लेने की सुविधा दी जाएगी।

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 09:47 AM (IST)
अब अतिक्रमण करने वालों का ऑन द स्पॉट भी होगा चालान. छुड़वा सकेंगे जब्त किया सामान
अब अतिक्रमण करने वालों का ऑन द स्पॉट भी होगा चालान. छुड़वा सकेंगे जब्त किया सामान

चंडीगढ़, राजेश ढल्ल। ट्रैफिक पुलिस के बाद अब नगर निगम भी शहर में अतिक्रमण करने वालों के लिए नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके तहत ऑन द स्पॉट जुर्माना अदा कर जब्त सामान छुड़वाया जा सकेगा। इसके लिए नगर निगम अतिक्रमण हटाओ दस्ते के कर्मचारियों के लिए एक एप तैयार कर रहा है। इसके माध्यम से चालान की रसीद देने के साथ-साथ वहीं जुर्माना लेने की सुविधा दी जाएगी।

नगर निगम के अनुसार इस सुविधा के शुरू होने से जहां दुकानदारों और रेहड़ी फड़ी वालों को औद्योगिक क्षेत्र के स्टोर में जाकर सामान छुड़वाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी, वहीं जो दस्ते और अतिक्रमण करने वालों के बीच कई बार सेटिंग का खेल चलता है, उस पर भी लगाम लगेगी। मालूम हो कि इस समय शहर में दुकानदारों की ओर से बरामदे में अतिक्रमण किया जाता है। इसके साथ ही बिना लाइसेंस के फड़ी वाले रेहड़ी लगाकर काम कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता करता है।

इस समय अगर किसी अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया जाता है तो उसे तीन दिन बाद रिलीज किया जाता है। इस समय प्रतिदिन 200 अतिक्रमण करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। नगर निगम की ओर से जब्त किए हुए सामान को रिलीज करने पर दो हजार रुपये का जुर्माना चार्ज किया जाता है। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सौरभ अरोड़ा ने बताया कि एप पर काम किया जा रहा है। प्रयास है कि 15 अगस्त से पहले इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। इसका नगर निगम के साथ साथ चालान भुगतने वालों को भी फायदा मिलेगा। वर्तमान में जटिल है जब्त सामान छुड़ाने की प्रक्रिया इस समय एक बार चालान कटने के बाद दस्ता जब्त किया हुआ सामान स्टोर में जमा करवा देता है। दुकानदार पहले चालान भुगतने के लिए रसीद पर हस्ताक्षर करवाने के लिए एमसी आता है और उसके बाद स्टोर में जाता है। कई बार दुकानदार जब्त किए हुए सामान के साथ नुकसान होने का भी आरोप लगाते हैं।

इस सुविधा को शुरू करने के लिए नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सौरभ अरोड़ा ने 24 जुलाई को रिव्यू मीटिंग बुलाई है। नो पार्किंग में पार्क वाहनों को भी जब्त करने का अभियान चलाने की योजना अभी हाल ही में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लिए ई-डिवाइस सिस्टम से ऑनलाइन पेमेंट जमा करवाकर चालान भुगतने की सुविधा शुरू की गई है। नगर निगम की ओर से जल्द ही सड़कों और रोड बर्म पर नो पार्किंग में पार्क हुए वाहनों को भी जब्त करने का अभियान चलाने की योजना है। इनके वाहनों को भी रिलीज करने की इसी एप की ओर से ऑन द स्पॉट जुर्माना जमा करवाने की सुविधा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी