सीए स्टूडेंट ने खुद को गाड़ी में बंद कर सिलेंडर को लगाई आग, ब्लास्ट में जिंदा जला

स्टूडेंट ने गाड़ी के अंदर घरेलू सिलेंडर में आग लगा ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 09:53 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 09:53 PM (IST)
सीए स्टूडेंट ने खुद को गाड़ी में बंद कर सिलेंडर को लगाई आग, ब्लास्ट में जिंदा जला
सीए स्टूडेंट ने खुद को गाड़ी में बंद कर सिलेंडर को लगाई आग, ब्लास्ट में जिंदा जला

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सेक्टर-23 स्थित मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने ग्राउंड की पार्किग में मंगलवार दोपहर चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स कर रहे स्टूडेंट ने गाड़ी के अंदर घरेलू सिलेंडर में आग लगा ली। कुछ पल में ही तेज ब्लास्ट के साथ गाड़ी के चिथड़े उड़ जाने के कारण युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पहले ही सब कुछ जल चुका था। वहीं, मामले की जानकारी पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। खुदकशी करने वाले की पहचान 27 वर्षीय रोहन नैय्यर के रूप में हुई। वह पेरेंट्स के साथ सेक्टर-23 में रहता था। उसके पिता हरीश नैय्यर एरिगेशन विभाग, पंजाब में कार्यरत हैं। जबकि बड़ा भाई अपने परिवार के साथ मुंबई में रहता है। रोहन अविवाहित था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि रोहन दोपहर करीब दो बजे घर से घरेलू सिलेंडर अपनी आल्टो कार में लेकर निकला था। बताया कि गैस सिलेंडर एक दोस्त के घर देना है। जिसके बाद क्या हुआ, उन्हें कुछ भी नहीं पता।

सेक्टर-23 स्थित स्कूल के सामने पार्किग के पास कुछ लोग मौजूद थे। एक प्रत्यक्षदर्शी सुरेश चंद्र ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2.35 बजे युवक अपनी कार से पार्किंग में आकर खड़ा होता है। वह कार के पीछे वाली सीट पर आकर बैठ जाता है। थोड़ी देर में गाड़ी के अंदर आग की लपटें और धुआं देख लोग गाड़ी के पास आकर बचाने की कोशिश करने लगे। लेकिन गाड़ी अंदर से लॉक थी। जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और फायर टेंडर डिपार्टमेंट को सूचना दी गई। बचाने के चक्कर में पीठ में लगी आग

इस दौरान सेक्टर-23 निवासी प्रवीण कुमार गाड़ी की छत पर चढ़कर ऊपर से छेद करने और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गया। पुलिस टीम ने उसे भी जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक इलाज के दौरान पांच टांके लगे। डिप्रेशन बताई जा रही खुदकशी की वजह

पुलिस के अनुसार मृतक रोहन कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। उसको स्किन की प्रॉब्लम थी, जिसके चलते वह काफी परेशान हो चुका था। सूत्रों की मानें तो खुदकशी की वजह डिप्रेशन है। सूचना के बाद डीएसपी कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी जसपाल भुल्लर, एसआइ कुलदीप, सरिता राय और सीएफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार मृतक की बॉडी का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी