अव्यवस्था के कारण छह घंटे लेट मिली कोरोना पीड़ित की बॉडी

डेराबस्सी शहर में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की शुक्रवार रात मौत हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:04 AM (IST)
अव्यवस्था के कारण छह घंटे लेट मिली कोरोना पीड़ित की बॉडी
अव्यवस्था के कारण छह घंटे लेट मिली कोरोना पीड़ित की बॉडी

दिनेश मित्तल, डेराबस्सी : डेराबस्सी शहर में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की शुक्रवार रात मौत हो गई थी। 54 वर्षीय रामकुमार पुत्र प्रेम वर्मा वासी प्रीत नगर का मोहाली के ग्रेसियन हॉस्पिटल में शव लेने गए स्वजनों को अव्यवस्था का शिकार होना पड़ा। अस्पताल की लापरवाही से डेडबॉडी पर नाम-पते का गलत टैग लगा होने से उसकी शिनाख्त में छह घंटे विलंब हुआ। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल के बाहर काफी हंगामा भी किया। इस वजह से अंतिम संस्कार भी कई घंटे लेट हुआ। अस्पताल की मिस मैनेजमेंट का विषय भी पूरा दिन वाट्सएप ग्रुपों और शहर की गलियों में छाया रहा। रामकुमार वर्मा करीब एक हफ्ते से कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उन्हें करीब तीन दिन पहले मोहाली के ग्रेसियन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती रात भी उन्होंने फोन पर अपने परिवार वालों से बातचीत की, परंतु देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। डेराबस्सी सनातन धर्म सभा के प्रधान सुभाष गुप्ता समेत परिवार के कुछ लोग बॉडी लेने मोहाली के अस्पताल पहुंचे, जबकि बाकी परिवार अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गया। बॉडी के लिए ड्राइवर समेत एंबुलेंस भी करीब 11:00 बजे अस्पताल पहुंच गई, परंतु जो बॉडी मोर्चरी से बाहर निकाली गई, उसपर लगा टैग देखकर परिजनों का माथा ठनक गया। टैग पर पेशेंट का नाम रामकुमार वर्मा था, परंतु पिता का नाम, मृतक का जेंडर और पता अंबाला का होने की वजह से उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रबंधकों को शिकायत की। परंतु कहीं से भी सुनवाई होती नहीं दिखी। डेराबस्सी के एसडीएम, सिविल सर्जन समेत मोहाली के डीसी के हस्तक्षेप के बाद कहीं जाकर अस्पताल प्रबंधन जागा और एंबुलेंस में बॉडी रखने से पहले परिवार के एक सदस्य को पीपीई किट पहनाकर शिनाख्त कराई गई तो वह शव रामकुमार वर्मा का ही निकला। डेराबस्सी के सैनी म्यूनिसिपल श्मशान घाट में अंतिम संस्कार से पहले पीपीई किट पहनाकर पूरा प्रोटोकॉल अपनाया गया। बेटे ने भी पीपीई किट पहनकर पिता की चिता को मुखाग्नि दी। रामकुमार वर्मा यहां ज्वेलर्स की दुकान करते थे। उधर, लालडू से भी कोरोना संक्रमित 42 वर्षीय गीता रानी ने दम तोड़ दिया। गीता रानी पुत्री सुखबीर वासी लालडू पिछले कुछ दिनों से पीजीआई में भर्ती थी। उन्हें डायबिटीज की भी शिकायत थी मृतका के शव का अंतिम संस्कार अभी किया जाना बाकी है।

chat bot
आपका साथी