Punjab police में भारी फेरबदल, इंटेलिजेंस चीफ के पद से हटाए गए भावरा

पंजाब सरकार ने राज्‍य के पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल किया है। कैप्‍टन सरकार ने आइजी रैंक के आठ अफसरों को एडीजीपी पद पर पदोन्‍नत किया है। 16 अफसरों के तबादले किए गए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 10:42 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 10:42 AM (IST)
Punjab police में भारी फेरबदल, इंटेलिजेंस चीफ के पद से हटाए गए भावरा
Punjab police में भारी फेरबदल, इंटेलिजेंस चीफ के पद से हटाए गए भावरा

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब पुलिस में डीजीपी को लेकर अफसरों में कानूनी जंग चल रही है तो दूासरी ओर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने आइजी रैंक के आठ पुलिस अधिकारियों को एडीजीपी बनाया है और इसके साथ ही 16 अधिकारियों के तबादले किए हैं।

सबसे अहम बात यह है कि डीजीपी इंटेलिजेंस वीके भावरा को हटाकर डीजीपी होमगार्ड लगा दिया गया है। एडीजीपी वरिंदर कुमार नए इंटेलिजेंस चीफ होंगे। कई और सीनियर अधिकारियों को भी हटा दिया गया है। कैप्‍टन सरकार ने कई अधिक‍ारियों के दायित्‍व में बदलाव किया है।

इन अधिकारियों के तबादले

गुरप्रीत दिओ--एडीजीपी कम्युनिटी अफेयर्स

एस अस्थाना--एडीजीपी ह्यूमन राइट्स

शशि प्रभा द्विवेदी -- एडीजीपी लोकपाल

डॉ. नरेश--एडीजीपी क्राइम

राम सिंह -- एडीजीपी मॉडर्नाइजेशन

पीके  सिन्हा--एडीजीपी जेल

बी चंद्रशेखर --एडीजीपी क्राइम

एएस राय--एडीजीपी मानवाधिकार

वी.नीरजा--एडीजीपी वेल्फेयर

अनिता पुंंज --एडीजीपी कम डायरेक्टर पीपीए फिल्लौर

विभुराज --- आइजी माडर्नाइजेशन के साथ आइजी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार

गुरिंदर सिंह ढिल्लों -- आइजी क्राइम

एमएस छीना--आइजी क्राइम का अतिरिक्त प्रभार

मोहनीश चावला-- आइजी आइआरबी, अतिरिक्त चार्ज एक्साइज एंड टैक्सेशन

एसके सिंह --आइजी क्राइम

हरदयाल सिंह मान-- डीआइजी फिरोजपुर रेंज

chat bot
आपका साथी